लोगों से धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ₹20 हजार रुपए नगद, 07 एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद
मुकेश कुमार (क्राइम ऐडिटर इन चीफ ) TV9 भारत समाचार मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाई जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्र अधिकारी जानसठ श्री राम आशीष यादव व थाना प्रभारी जानसठ सहायक पुलिस अधीक्षक श्री भोंसले विनायक गोपाल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 15/03/2024 को थाना जानसठ पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर खाते से पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को दोहराने चेकिंग जटवाड़ा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ₹20000 नगद, 07 एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद की गई। अभियुक्त गण की गिरफ्तारिक व बरामदगी के संबंध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मलवरी स्कूल के 4 छात्रों का हुआ आल इंडिया सैनिक स्कूल में चयन : रचा इतिहास
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10.03.2024 को वादी नाजिम आलम पुत्र अब्दुल मुतालिब निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर द्वारा थाना जानसठ पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया, कि वह कस्बा जानसठ स्थित एचडीएफसी एटीएम से रुपए निकालने आया था। तभी वहां मौजूद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी से उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से रुपए निकाल लिए गए। वादे की तहरीर के आधार पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्च अधिकारीयों के निर्देशन में घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु थाना जानसठ पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15 .03.2024 उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुए दो शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया। गिरफ्तार अभियुक्तगण प्रवीण पुत्र प्रेम सिंह, निवासी ग्राम- खाना खेड़ी, थाना- नारनौल, जनपद- हिसार, हरियाणा तथा अमित पुत्र मुनीम, निवासी- इंदिरा मार्केट नयी अनाज मंडी, थाना नजफगढ़, नई दिल्ली के पास से 07 एटीएम कार्ड, 20 रुपए नगद, एक आई-20 कार व डीएल बरामद किये गये। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह है। जिसके सदस्यों द्वारा सीधे-साधे लोगों से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपए निकाल लिए जाते हैं, तथा अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है।
हमारे द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में लोगों को झांसे में लेकर उनसे धोखाधड़ी कर खाते से रुपए निकाल लेने की घटना की जाती है। तथा हमारे द्वारा थाना क्षेत्र जानसठ तथा थाना क्षेत्र मीरापुर में भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी की घटना की गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्री सतपाल सिंह, थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, उप निरीक्षक सीमा रानी थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, कांस्टेबल प्रदीप कुमार थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, कांस्टेबल मनीष कुमार थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, कांस्टेबल कपिल कुमार थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, कांस्टेबल अवनीश कुमार थाना जॉनसठ मुजफ्फरनगर शामिलरहे।
यह भी पढ़ें : मलवरी स्कूल के 4 छात्रों का हुआ आल इंडिया सैनिक स्कूल में चयन : रचा इतिहास