लालू यादव कोई तांत्रिक नहीं, उनकी राजनीति खत्म हो चुकी है : दिलीप कुमार जायसवाल

बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर जारी

भागलपुर से रिपोर्टर अजय कुमार
भागलपुर :बिहार। बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर जारी है। हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके रहते बिहार में भाजपा की सरकार कभी नहीं बन पाएगी। इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव कोई तांत्रिक नहीं हैं जो जादू-टोना करके भाजपा को सत्ता से दूर रखेंगे। उनकी राजनीति अब खत्म हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुरखीरी : हनुमान गढ़ी सेमरिया में 9 दिवसीय मेला: श्रद्धा और उल्लास का संगम… देखें Video

अब पूरे देश में भाजपा का डंका बज रहा है

दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरे देश में गूंज रही है और भाजपा हर वर्ग में लोकप्रिय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) को जनता पहले ही जवाब दे चुकी है। अब देश में भाजपा की विचारधारा, संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों की पसंद

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा अब केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा बन चुकी है।पार्टी देश की संस्कृति और विरासत को सुरक्षित रखने का काम कर रही है, इसलिए भाजपा को जनता का समर्थन मिल रहा है। दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि लालू यादव की राजनीति का दौर अब खत्म हो चुका है और बिहार की जनता भाजपा के साथ है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुरखीरी : हनुमान गढ़ी सेमरिया में 9 दिवसीय मेला: श्रद्धा और उल्लास का संगम… देखें Video