शासन के आदेशों को ताक पर रख, बिना हेलमेट के पेट्रोल दे रहे, सलेमगढ़ व तमकुही क्षेत्र के पेट्रोल पंप वाले
जिलाधिकारी के निर्देशों का पेट्रोल पंप संचालकों पर कोई नहीं दिख रहा असर
tv9भारत समाचार :अखिलेश कुमार द्विवेदी,कुशीनगर। छब्बीस जनवरी से बिना हेलमेट के पेट्रोल देने की मनाही है। इसके बाद भी पेट्रोल पंप वाले बिना हेलमेट वालों को ईंधन दे रहे हैं। आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पेट्रोल पंपों ने होर्डिंग बैनर स्टैंडी तो लगवा दी हैं पर वह सिर्फ देखने के लिए हैं।
यह भी पढ़े :आतिशी के ख़िलाफ़ जारी समन को निरस्त करने के आदेश को प्रवीण शंकर कपूर ने दी हाई कोर्ट में चुनौती।
tv9भारत समाचार के जिला संवाददाता ने तमकुहीराज तहसील के यूपी बिहार सीमा स्थित बहादुरपुर चौकी पुलिस के आगे स्थित पेट्रोल पंप और सलेमगढ़, लातवा चट्टी, माधोपुर, कौआ पट्टी, तमकुहीराज, चखनी, दानियाडी, तरया सुजान आदि पेट्रोल पंपों पर इसका जायजा लिया तो सच सामने आया।
कुशीनगर जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। स्कूली बच्चों तक को पेट्रोल बिना हेलमेट के दिया जा रहा है। पेट्रोल पंप वाले उन्हें टोंक भी नहीं रहे कि आखिर वह हेलमेट क्यों नहीं पहन रहे हैं। सीसी टीवी कैमरों से इसकी पुष्टि की जा सकती है। कुछ स्थानों पर कैमरा देखने के बाद पेट्रोल पंप वालों ने टोंका तो वाहन चालकों ने उधार के हेलमेट मागं कर ईंधन ले लिया।
कुछ लोग स्वत: हेलमेट लगा कर पहुंच रहे हैं। हालांकि यह संख्या बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने वालों से ज्यादा दिखाई दी जो हेलमेट लगाकर जा रहे हैं। परन्तु पंप वाले बिना हेलमेट वालों को वापस नहीं लौटा रहे हैं।
यह भी पढ़े :मीट की दुकान में चाकू लेकर आया और भाई की कर दी हत्या, बचाने गए दो लोगों पर भी किया हमला।