कांवर सेवा में उत्तर प्रदेश पुलिस 24 घंटे खड़े होकर जी-जान से निभा रही अपनी जिम्मेदारी

अफजलगढ (बिजनौर) थाने मे तैनात सभी पुलिस कर्मीयों पर सभी क्षेत्रवासियों को गर्व है।

मुकेश कुमार  (क्राइम ऐडिटर चीफ) tv9bharat samachar अफजलगढ, बिजनौर (उत्तर प्रदेश )।  उत्तर प्रदेश पुलिस पर सभी क्षेत्रवासियों को गर्व है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की देख -रेख मे जिस प्रकार पुलिस प्रशासन सुरक्षा, सेवा भाव तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे है वह गर्व करने वाली बात है।

जनपद बिजनौर की अफजलगढ कोतवाली के पुलिस कर्मीयों से बात की गयी जो जिस प्रकार भूतपुरी तिराहे पर रात- दिन 24 घंटे खड़े होकर भोले बाबा की कांवर लाने वाले कांवरियों की सुरक्षा करते हुए सेवा कर रहे है वह सब देखने से तो यही लगता है कि इस प्रकार की जिम्मेदारी, सेवा, सुरक्षा, कर्तव्यनिष्ठा के साथ सिर्फ उत्तर प्रदेश पुलिस ही डयूटी कर सकती है।

अफजलगढ कोतवाली मे तैनात एस.आई. यशपाल सिंह मलिक, कांस्टेबल भूदेव, कांस्टेबल शुभम चौधरी व भूतपुरी तिराहा निवासी समाजसेवी गौरव चौहान, अंकित चौहान आदि जो भूतपुरी तिराहा राष्टीय राजमार्ग पर पुरी जी -जान के साथ सुरक्षा की दृष्टि से कांवरियों की सेवा कर रहे है उनसे हमारे संवाददाता ने बात की तो जानकारी मिली कि यह सभी लोग बिना रुके, बिना थके चौबीसों घंटे चार पांच दिन से ड्यूटी कर रहे है। जोकि कांवरियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है और उनके रहते उनके कार्य क्षेत्र मे कोई भी दुर्घटना किसी भी कांवरती के साथ नही हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस की इस मेहनत, जिम्मेदारी व जज्वे को सलाम है। जिनके रात दिन अलर्ट रहने से सभी क्षेत्र वासी चैन की नीन्द सोते है।