कानपुर से 1 साल पहले लापता किशोरी की लाश सुल्तानपुर के कब्रिस्तान में मिली, प्रेमी की निशानदेही पर पहुंची पुलिस।

17 साल किशोरी कानपुर की रहने वाली थी। 13 अप्रैल को घर से अचानक लापता हो गई। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे। आखिरकार पुलिस के पास पहुंचे। 14 अप्रैल को कानपुर के कर्नलगंज में नाबालिक के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। संदिग्ध के तौर पर कानपुर के ही समीर का नाम प्रकाश में आया। पुलिस की 10 महीने की विवेचना पता चला है कि समीर किशोरी को सुल्तानपुर ले गया था।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश )।

पिछले साल ईद से पहले कानपुर से लापता हुई नाबालिक का शव गुरुवार को सुल्तानपुर के कब्रिस्तान में मिला है। उसके प्रेमी की निशानदेही पर ही शव बरामद किया गया है। करीब 10 महीने की विवेचना में सामने आया है कि नाबालिक को उसका प्रेमी सुल्तानपुर ले गया था। प्रेमी से पूछताछ में ही किशोरी की मौत का खुलासा हुआ।

मौत कैसे हुई? इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

पुलिस ने शव कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और डीएनए रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें – भागलपुर में शराब माफिया को 5 साल की सजा, 1 लाख जुर्माना

17 साल की किशोरी कानपुर की रहने वाली थी। 13 अप्रैल 24 को घर से अचानक लापता हो गई। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे। आख़िरकार पुलिस के पास पहुंचे। 13 अप्रैल को कानपुर के कर्नलगंज में नाबालिक अपहरण का मुक़दमा दर्ज़ किया गया।

संदिग्ध के तौर पर कानपुर के ही समीर का नाम प्रकाश में आया। पुलिस की 10 महीने की विवेचना में पता चला है कि समीर किशोरी को सुल्तानपुर ले गया था।

पुलिस ने फरवरी में सुल्तानपुर पहुंचकर समीर को गिरफ़्तार किया और उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे रिमांड पर दे दिया गया। पूछताछ में समीर ने बताया है कि किशोरी की मौत अक्टूबर 24 में ही हो गई थी। उसका शव सुल्तानपुर में ईदगाह के कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। पूछताछ में प्रेमी ने यह भी कहा है कि किशोरी की मौत सांप के काटने से हुई थी, हत्या नहीं की गई।

किशोरी के मां-बाप ने कोर्ट से लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर लाश कब्र से बाहर निकलवाई गई। मौके पर मौजूद नाबालिक के माता-पिता ने शव पहचानने से इनकार कर दिया। अब पुलिस को पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट का इंतजार है।

मामले की विवेचना कर रहे जांच अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया है कि प्रेमी के बयान के आधार पर लाश को कब्रिस्तान से बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्यवाही की जाएंगी।

यह भी पढ़ें – सॉरी मम्मी-पापा, आपका सपना पूरा नहीं कर पाया, एमबीबीएस फाइनल ईयर स्टूडेंट ने दी जान।