जनपद मुज़फ्फरनगर की सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थली, शुक्लतीर्थ में महाशिवरात्रि पर होंगा शाही स्नान।
महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज संगम पर शाही स्नान के साथ-साथ यह पौराणिक तीर्थ नगरी शुक्ला तीर्थ में भी बुधवार की सुबह शाही स्नान का आयोजन किया जाएगा। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में साधु संत और गणमान्य पतित मां गंगा में स्नान करेंगे। जिसकी तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार उत्तर प्रदेश ।
साधु संत , आचार्य, कथा वाचक, पंडित पुरोहित करेंगे मां गंगा में शाही स्नान…..
शाही स्नान को लेकर शुरू हुई तैयारियां………
महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज संगम पर शाही स्नान के साथ-साथ ही पौराणिक तीर्थ नगरी शुक्लतीर्थ में भी बुधवार की सुबह शाही स्नान का आयोजन किया जाएंगा।
इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में साधु संत और गणमान्य पतित पावनी मां गंगा में स्नान करेंगे, जिसकी तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें –टेरर फंडिंग के आरोपी सांसद इंजीनियर रशीद ने हाई कोर्ट से ज़मानत याचिका वापस ली।
शुक्लतीर्थ स्थित श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री डॉक्टर महकार सिंह ने बताया कि प्रयागराज की भांति शुक्लतीर्थ में शाही स्नान का आयोजन बुधवार की सुबह 11:00 बजे किया जाएंगा।
जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम में साधु संत, कथा वाचक , पंडित पुरोहित , ब्रह्मचारी विद्यार्थी भाग लेंगे।
शुक्लतीर्थ स्थित मां पूर्णागिरि आश्रम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी गोपाल दास जी महाराज ने बताया कि महातीर्थ श्री प्रयागराज में शाही स्नान के साथ शुक्लतीर्थ में भी शाही स्नान का आयोजन होगा।
बुधवार की सुबह आयोजित होने वाले शाही स्नान कार्यक्रम को लेकर तीर्थ नगरी में भारी उत्साह बना हुआ है।
यह भी पढ़ें – बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की दो और तीन मार्च को सांकेतिक हड़ताल, नई खनन नीति में संशोधन की मांग