जनपद हापुड़ में हुई दिल दहला देने वाली घटना होटल पर नौकरी कर रहें लड़के की पीट-पीटकर, एवं जलाकर मौत के घाट उतारा।
5 फरवरी 2025 को भूरे नामक व्यक्ति के द्वारा मृतक श्रीकांत के पिता राजू को सूचना दी जाती है कि श्रीकांत का एक्सीडेंट हो जाने के कारण उसकी मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया है। जबकि मेरठ मेडिकल में लावारिस अवस्था में पुलिस के द्वारा भर्ती कराया गया था। दिनांक 7 फरवरी 2025 को डॉक्टर ने श्रीकांत को अमृत घोषित करते हुए परिजनों को सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को क़ब्ज़े में लिया। मोदीनगर रोड पर सड़क पर रखकर परिजनों ने भीड़ के साथ किया हंगामा।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार जनपद हापुड़ (उत्तर प्रदेश )।
जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जसरूप नगर निवासी राजू का बेटा श्रीकांत ग्राम बदलौनी मैं चौधरी ढाबे पर नौकरी करता था। जसरूप नगर निवासी राजू एवं श्रीकांत के परिजनों का आरोप है कि दिनांक 4 फरवरी 2025 को किसी बात को लेकर हनी और सनी नामक व्यक्तियों से हमारे पुत्र श्रीकांत का झगड़ा हुआ था।
जिस कारण हमारे पुत्र श्रीकांत को पीट-पीटकर एवं जलाया भी गया है। उसकी गंभीर हालत में ग्राम गोयना के जंगल में फेंक दिया गया।
यह भी पढ़ें – सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय सलाह में बल्लेबाज बनें रोहित, छक्के के मामले में गेल को पछाड़ा।
5 फरवरी 2025 को भूरे नामक व्यक्ति के द्वारा मृतक श्रीकांत के पिता राजू को सूचना दी जाती है कि श्रीकांत का एक्सीडेंट हो जाने के कारण उसकी मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया है। जबकि मेरठ मेडिकल में लवर अवस्था में पुलिस के द्वारा भर्ती कराया गया था।

मृतक श्रीकांत के पिता राजू,मोहल्ला निवासी जसरूप
दिनांक 7 फरवरी 2025 को डॉक्टर ने श्रीकांत को मृत घोषित करते हुए परिजनों को सूचना प्राप्त हुई और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव को अपने क़ब्ज़े में ले लिया।
मोदीनगर रोड पर रखकर परिजनों ने भीड़ के साथ किया हंगामा, एवं मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं नगर कोतवाल मनीष प्रताप सिंह ने परिजनों को समझा बूझा कर शांत कराया।
परिजनों ने नगर कोतवाली से न्याय के गुहार लगाई है। पुलिस ने भी परिजनों को जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। यह दुर्घटना को लेकर काफ़ी सवाल खड़े होते हैं। अब देखना यह है कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि चौधरी ढाबे पर हनी और सनी नामक व्यक्तियों ने श्रीकांत की हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है। साथ ही परिजनों का आरोप है कि पुलिस हमारी कार्यवाही नहीं कर रही है। अब देखना यह है कि इस घटना पर पुलिस प्रशासन क्या संज्ञान लेता है?
यह भी पढ़ें – दिल्ली चुनाव- “केजरीवाल के वादों” के आगे “मोदी की गारंटी” पर महिलाओं ने किया यकीन, जमकर डालें वोट।