जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शाओं के बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 03 आरोपियों को किया गया गिरफ़्तार।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया है कि गिरफ़्तार किए गए आरोपी शादियों में लेबर का काम करते थे। जो मौका देखकर मंडप के बाहर और सुनसान क्षेत्र में चिन्हित ई रिक्शा, उसकी बैट्री को चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार जनपद हापुड़ (उत्तर प्रदेश )।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा
और
ई-रिक्शा की बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए
हापुड़ के रहने वाले 03 आरोपियों को गिरफ़्तार किया……..
हापुड़ पुलिस ने हापुड़ के रहने वाले 03 आरोपियों गिरफ़्तार किया हैं।
जिनके क़ब्ज़े से पुलिस ने चोरी की एक ई रिक्शा, ई रिक्शा की आठ बैटरी, घटना में इस्तेमाल बिना नंबर की ई रिक्शा को बरामद किया हैं।
गिरफ़्तार किए गए आरोपियों के नाम जान मोहम्मद, फरमान पुत्र गढ़ शमसुद्दीन, सोहेल मोहम्मद पुत्र मुख्तियार निवासी गढ़ मोहल्ला पीरबाउद्दीन शिवदयालपुरा बुलंदशहर रोड हापुड़ है। जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें – आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा में लापरवाही मिलने पर डीएम हुईं नाराज, अधिकारियों को दी चेतावनी
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया है कि गिरफ़्तार किए गए आरोपी शादियों में लेबर का काम करते थे। जो मौका देखकर मंडप के बाहर और सुनसान क्षेत्र में चिन्हित ई रिक्शा, उसकी बैट्री को चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे।
आरोपियों ने बाबूगढ़ थाने में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू की और 03 शातिर चोरों को पुलिस ने मंगलवार को नया हाईवे बछलौता और अल्लीपुर नहर पटरी के पास से गिरफ़्तार किया हैं।
जिनके क़ब्ज़े से पुलिस ने चोरी की ई रिक्शा, ई रिक्शा की 08 बैटरियां और घटना में इस्तेमाल बिना नंबर प्लेट की ई-रिक्शा बरामद की हैं।
यह भी पढ़ें – कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए सख्त निर्देश