जनता दरबार: विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने सुनीं जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक का सख्त रुख
शत्रुजय (आकाश त्रिवेदी )
लखनऊ/लखीमपुर: 141 विधानसभा धौरहरा के विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने आज अपने आवास पर जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। विधायक ने हर फरियादी की बात को गंभीरता से सुना और तुरंत संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
अधिकारियों को मिली सख्त हिदायत, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जनता दरबार के दौरान विधायक अवस्थी ने प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत जनता के हितों के खिलाफ कोई भी अनदेखी नहीं की जाएगी।
नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष दिनेश पांडेय का हुआ सम्मान
“गरीबों का शोषण नहीं होने दूंगा” – विधायक विनोद शंकर अवस्थी
विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक वे विधायक हैं, तब तक उनकी विधानसभा में गरीबों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें “गरीबों का प्यारा विनोद धौरहरा” के नाम से जानती है और वे इस विश्वास को टूटने नहीं देंगे।