बहराइच के कारीकोट ग्राम पंचायत में जन चौपाल का आयोजन, जनजाति समुदाय को मिला विधिक जागरूकता का संदेश… देखें Video

सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में हुई बैठक, थाना अध्यक्ष ने समाज को नशामुक्ति और एकजुटता का दिया संदेश

बहराइच। कारीकोट ग्राम पंचायत के जनजाति बाहुल्य थारू पुरवा लोहरा में सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना अध्यक्ष श्री हरीश सिंह मौजूद रहे। चौपाल का उद्देश्य जनजातीय समाज को विधिक जागरूकता प्रदान करना और सामाजिक कुरीतियों के प्रति सतर्क करना था।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर-खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा की पहल पर जिले को मिलेगा फोरलेन हाईवे

जनजाति समाज को आगे बढ़ाने पर जोर

Jan Chaupal organized in Karikot Gram Panchayat of Bahraich, the tribe community received the message of legal awareness ... See Video
चौपाल को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष श्री हरीश सिंह ने कहा कि जनजाति समाज निरंतर उन्नति कर रहा है, लेकिन उन्हें अपनी कमजोरियों को छोड़कर अपनी मजबूती को अपनाना होगा। उन्होंने नशा, मारपीट और अन्य अवांछनीय गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इन बुरी आदतों से न केवल समय और धन की बर्बादी होती है, बल्कि समाज का विकास भी रुक जाता है। थाना अध्यक्ष ने यह भी कहा कि समाज में कुछ लोग गलत कार्यों में लिप्त रहते हैं, जिनकी वजह से पूरे समाज को बदनामी झेलनी पड़ती है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करना आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस हमेशा समाज के साथ है।

शिक्षा और विधिक जागरूकता पर बल

Jan Chaupal organized in Karikot Gram Panchayat of Bahraich, the tribe community received the message of legal awareness ... See Video

कार्यक्रम के आयोजक और सेवार्थ फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि जनजातीय समुदाय तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब जनजातीय परिवारों में शिक्षा का स्तर बेहतर हो रहा है और 90% बच्चे विद्यालयों में नियमित रूप से उपस्थित रहते हैं। महिला प्रधान समाज होने के कारण घरेलू हिंसा की घटनाएं भी अन्य समुदायों की तुलना में काफी कम हैं। हालांकि, साक्षरता दर अपेक्षाकृत कम होने के कारण कानूनी जानकारी की कमी बनी हुई है। इसे देखते हुए सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट का प्रयास है कि समुदाय को विधिक जानकारी से सशक्त किया जाए। इसी उद्देश्य से इस चौपाल का आयोजन किया गया।

महिलाओं ने की खुली चर्चा, शराबबंदी पर लिया संकल्प

Jan Chaupal organized in Karikot Gram Panchayat of Bahraich, the tribe community received the message of legal awareness ... See Videoकार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने थाना अध्यक्ष को फूल भेंट किए और अपने अधिकारों को लेकर खुलकर चर्चा की। इस दौरान गांव के वरिष्ठ नागरिक परदेसी भगत ने बताया कि कारीकोट धीरे-धीरे शराब जैसी बुरी आदत से मुक्त हो रहा है। गांव में इसको लेकर जागरूकता बढ़ी है और सभी लोग इसे खत्म करने के लिए एकजुट हैं।

गांव को बनाएंगे शराब मुक्त… देखें Video 

चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने अपने गांव को पूरी तरह शराब मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर श्रीमती नेकरानी, पार्वती, बलमाया और पतिराम सहित अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखी। चौपाल में यह निर्णय लिया गया कि हर महीने एक विधिक जागरूकता बैठक का आयोजन किया जाएगा, ताकि समाज को कानून और अधिकारों की बेहतर जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर-खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा की पहल पर जिले को मिलेगा फोरलेन हाईवे