
बहराइच के कारीकोट ग्राम पंचायत में जन चौपाल का आयोजन, जनजाति समुदाय को मिला विधिक जागरूकता का संदेश… देखें Video
सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में हुई बैठक, थाना अध्यक्ष ने समाज को नशामुक्ति और एकजुटता का दिया संदेश
बहराइच। कारीकोट ग्राम पंचायत के जनजाति बाहुल्य थारू पुरवा लोहरा में सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना अध्यक्ष श्री हरीश सिंह मौजूद रहे। चौपाल का उद्देश्य जनजातीय समाज को विधिक जागरूकता प्रदान करना और सामाजिक कुरीतियों के प्रति सतर्क करना था।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर-खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा की पहल पर जिले को मिलेगा फोरलेन हाईवे
जनजाति समाज को आगे बढ़ाने पर जोर

शिक्षा और विधिक जागरूकता पर बल
महिलाओं ने की खुली चर्चा, शराबबंदी पर लिया संकल्प
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने थाना अध्यक्ष को फूल भेंट किए और अपने अधिकारों को लेकर खुलकर चर्चा की। इस दौरान गांव के वरिष्ठ नागरिक परदेसी भगत ने बताया कि कारीकोट धीरे-धीरे शराब जैसी बुरी आदत से मुक्त हो रहा है। गांव में इसको लेकर जागरूकता बढ़ी है और सभी लोग इसे खत्म करने के लिए एकजुट हैं।
गांव को बनाएंगे शराब मुक्त… देखें Video
चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने अपने गांव को पूरी तरह शराब मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर श्रीमती नेकरानी, पार्वती, बलमाया और पतिराम सहित अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखी। चौपाल में यह निर्णय लिया गया कि हर महीने एक विधिक जागरूकता बैठक का आयोजन किया जाएगा, ताकि समाज को कानून और अधिकारों की बेहतर जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर-खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा की पहल पर जिले को मिलेगा फोरलेन हाईवे