इंदौर में ईडी की बड़ी कार्यवाही, हैदराबाद की नामी कंपनी की 7.98 करोड़ की संपत्ति कुर्क।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हैदराबाद यूनिट में साल 2022 में जेआर इंफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर आशीष जैन उनके परिवार के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। ईडी मामले की जांच की, जांच में पाया कि अवैध तरीके से कंपनी द्वारा नशीली साइकॉट्रोपिक दवाओं का निर्यात किया जाता था।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार इंदौर (मध्य प्रदेश )।
उड़ने नशीली साइकॉट्रोपिक दवाओं के गैर कानूनी निर्यात से जुड़े मामलों में लगभग 8 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली गई है। बुधवार को ईडी नेट कंपनी के प्रमोटर आशीष जैन और उनके परिवार के ख़िलाफ़ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। जप्त की गई संपत्तियों में ज़मीन और बैंक जमा राशि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – पिकअप में सवार थे 30 लोग, स्टेयरिंग फेल होने से खाई में गिरा वाहन, 03 की मौत 27 घायल।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज़ किया था मामला…………
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हैदराबाद यूनिट ने साल 2022 में जेआर इंफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर आशीष जनरल उनके परिवार के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। ईडी ने मामले की जांच की है। जांच में पाया गया है कि अब तरीके से कंपनी द्वारा नशीली साइकॉट्रोपिक दवाओं का निर्यात किया जाता था। इसके जरिए कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है। जिसके बाद ईडी नाम मनी लांड्रिंग के तहत 7.98 करोड़ की इंदौर सहित अलग-अलग स्थानों पर 22 अचल और 08 चल संपत्तियां कुर्क की है।
अवैध तरह से की संपत्ति की उगाही………….
ईडी ने जांच में पाया है कि कंपनी ने “नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकॉट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट” का उल्लंघन कर विदेशी ग्राहकों को अवैध रूप से दवाई बेचकर आय अर्जित की है। इसका 4.5 करोड़ रुपए आशीष जैन और उनके खाते में जमा किया गया है। इन पैसों का उपयोग अवैध संपत्तियों खरीदने में किया गया है। ईडी के मुताबिक, आशीष जैन और उनके परिवार के नाम इंदौर में 6. 52 करोड़ रुपए की भूमि कुर्क किया गया है। साथ ही चल संपत्तियों में डेढ़ करोड़ रुपए की बैंक बैलेंस और एफडी है। इन संपत्तियों की कुल कीमत 7.98 करोड़ रुपए हैं।
यह भी पढ़ें – थाना शाहपुर पुलिस द्वारा साइबर ठगी में सहयोग करने वाली 02 अभियुक्ताओं को किया गया गिरफ़्तार, क़ब्ज़े से सामान किया गया बरामद।