भागलपुर बिहपुर में भव्य विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब… देखें Video

पहले दिन ही हजारों श्रद्धालुओं ने की यज्ञ में भागीदारी

रिपोर्ट : भागलपुर से अजय कुमार
भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले के बिहपुर में भगवान विष्णु के महायज्ञ का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। इस पवित्र आयोजन के पहले ही दिन हजारों श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे और भक्ति के माहौल में डूब गए। यज्ञ स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है, जहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : बेटा न होने से दुखी महिला ने की आत्महत्या

श्रद्धालुओं के लिए व्यापक सुविधाएं उपलब्ध

Inauguration of grand Vishnu Mahayagya in Bhagalpur Bihpur, devotees gathered ... See Video

महायज्ञ की अध्यक्षता कर रहे अजय कुमार उर्फ लाली मुखिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विशाल कैंपस में यज्ञ कुंड, भजन संध्या और सत्संग की विशेष व्यवस्था की गई है। वृंदावन से आए प्रसिद्ध कथा वाचकों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और श्रीविष्णु की लीलाओं पर आधारित कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं।

रासलीला कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र

Inauguration of grand Vishnu Mahayagya in Bhagalpur Bihpur, devotees gathered ... See Video
रात के समय विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु झूम उठे। भक्ति गीतों और कृष्ण लीला के जीवंत मंचन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में शामिल हुईं महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि इस यज्ञ में आकर वे खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया एक नजर में :-

अजय कुमार उर्फ लाली मुखिया: “हमने पूरी कोशिश की है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस महायज्ञ का उद्देश्य लोगों में आध्यात्मिकता और संस्कारों को बढ़ावा देना है।”

महिला श्रद्धालु: “हमने ऐसा दिव्य आयोजन पहले कभी नहीं देखा। कथा, भजन और रासलीला सभी कुछ अद्भुत है। यहां आकर हमें बहुत शांति मिल रही है।”

महायज्ञ को लेकर भक्तों में उत्साह… देखें Video 👇

यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन भजन संध्या और प्रवचन के साथ-साथ अन्नदान और सेवा कार्य भी किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना की है।

यह भी पढ़ें : बेटा न होने से दुखी महिला ने की आत्महत्या