तेज रफ्तार बस का कहर: आठ लोग घायल, दो की हालत गंभीर

लगातार दूसरे दिन बड़ा सड़क हादसा, लोगों में दहशत

रिपोर्ट : मुकेश साहनी : महाराजगंज। जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार दोपहर सिसवा बाजार नगरपालिका क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार में दौड़ रही एक प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित हो गई। बस ने सड़क किनारे खड़े आठ लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : 24 फरवरी को मुंह और नाक बंद कर हुई थी मन्नी मंडल की निर्मम हत्या, महिला आरोपी गिरफ्तार

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिसवा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कैसे हुआ हादसा? जानिए पूरी घटना

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे एक प्राइवेट बस निचलौल टैक्सी स्टैंड से यात्रियों को लेकर कप्तानगंज के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस पेट्रोल पंप के पास पहुंची, अचानक चालक का नियंत्रण खो गया और बस सड़क पर लहराने लगी।

बस को बेकाबू होता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्रियों ने चालक को बस पर काबू पाने के लिए चेताया, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका। बस अस्पताल गेट के पास एक बिजली के पोल से टकराकर रुक गई, लेकिन तब तक कई लोग इसकी चपेट में आ चुके थे।

घायलों की सूची, दो की हालत नाजुक

इस हादसे में निचलौल निवासी 5 वर्षीय अनुज, 17 वर्षीय हाजरा खातून, 35 वर्षीय शबनम खातून और सिसवा कस्बा निवासी 55 वर्षीय जव्वार गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि अनुज और हाजरा की हालत गंभीर है, जिसके कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, अन्य घायलों का इलाज सिसवा सीएचसी में चल रहा है।

पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया

हादसे के बाद कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, बस को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह क्षेत्र पहले भी सड़क हादसों का गवाह बन चुका है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस रूट पर तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें : 24 फरवरी को मुंह और नाक बंद कर हुई थी मन्नी मंडल की निर्मम हत्या, महिला आरोपी गिरफ्तार