हर्ष फायरिंग में मासूम की मौत के बाद बावल बवाल, सड़क पर उतरकर लोगों ने किया हंगामा।

बच्चे को परिजन आनन फानन में इलाज़ के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर शादी समारोह में लोगों के बीच भगदड़ मच गई और देखते-देखते शादी का माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया। वहीं किसी तरह शादी संपन्न हुई।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार भोजपुर (बिहार )।

बिहार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में रविवार की रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई। इस फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जख्मी बच्चे को गोली सिर में लगी थी। जिसे इलाज़ के लिए पटना स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्चे की मौत……………..

बच्चे को परिजन आनन फानन में इलाज़ के लिए आरा  सदर अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर शादी समारोह को लेकर लोगों के बीच भगदड़ मची हुई है। देखते ही देखते शादी का माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया। वहीं किसी तरह शादी संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें – सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क घर के पास पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, आधुनिक सुविधाओं से लैस 03 मंजिला होंगी इमारत। 03 मंजिला होगी इमारत

बच्चे के सिर में लगी थी गोली……………..

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, घायल बच्चा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी सिंटू कुमार का 8 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है। जख्मी बच्चे के दादा डिग्री सिंह ने बताया कि पड़ोस में ही राम बच्चन की बेटी की शादी थी। बारात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अगरूआ गांव से आई थी, आशीष अपने मां-बाप और बहन के साथ शादी समारोह में शामिल होने गया था।

आशीष मम्मी-पापा और बहन के साथ शादी समारोह में गया था। उसी दौरान हर्ष फायरिंग में उसे गोली लग गई है – डिग्री सिंह , बच्चे के दादा…….

जयमाला के दौरान सभी स्टेज के पास खड़े थे। इसी दौरान लड़की के घर वालों की तरफ से छत पर चढ़कर फायरिंग की जा रही थी। आशीष जयमाला देख रहा था। तभी हर्ष फायरिंग के समय पिस्टल में गोली फंसने के कारण अचानक फायर हो गई और आशीष के सिर में जा लगी।

बच्चा अपने परिवार के लोगों के साथ शादी समारोह जयमाला देख रहा था। उसी दौरान हर्ष फायरिंग में उसके सिर में गोली लग गई। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है – राम कल्याण यादव, थाना अध्यक्ष, उदवंतनगर!!!!

बच्चे की मौत से परिजनों में आक्रोश……………

घटना के बाद मृत बच्चे के परिजन पुराने केस को लेकर कोर्ट में गवाही देने के कारण गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। उधर बच्चों की मौत के बाद उसके परिजन और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा है। सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी और उसके परिवार की सुरक्षा की मांग को लेकर तेतरिया मोड़ के पास बच्चे का शव रखकर सड़क जाम कर दिया है।

यह भी पढ़ें – कल रात इंस्पेक्टर सरसावा नरेंद्र कुमार शर्मा एवं इंस्पेक्टर चिलकाना श्री कपिल देव अपनी पुलिस टीमों के साथ भिड़े बाइक सवार बदमाशों से।