हार्दिक पांड्या ने चौथी T-20 मैच में रचा इतिहास, बनें यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय टीम इंडिया।
पुणे में मुकाबला भारतीय टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दूसरे ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि रिंकू सिंह ने 32 रन की पारी खेलकर पारी को संभाला है। इसके बाद पांड्या और शिवम दुबे ने 87 रन की शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी की दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाएं हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली ।
हार्दिक पांड्या ने चौथे T-20 मैच में रचा इतिहास, बनें यह कारनामा करने वाला पहले भारतीय टीम इंडिया ने चौथे t-20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने सिर्फ 30 गेंद पर 53 रन बनाएं। उन्होंने 04 चौके और 06 छक्के लगाएं। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया हैं।
यह भी पढ़ें – जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, सपा को उससे पीड़ा होती हैः सीएम योगी
हार्दिक पांड्या ने बनाया यह रिकॉर्ड……
चौथे t-20 मैच में हार्दिक पांड्या अपने t-20 करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। इसी के साथ पांड्या t-20 में 1500 से अधिक रन बनाने, 50 से अधिक विकेट लेने और पांच t-20 फिक्टी बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज गए हैं। वहीं, उनसे पहले यह कारनामा शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा भी कर चुके हैं। आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या t-20 करियर में अब तक 1803 रन बनाएं हैं, 94 विकेट लिए हैं।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दी मात………
पुणे में मुकाबला भारतीय टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दूसरे ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, रिंकू सिंह ने 32 रन की पारी खेलकर पारी को संभाला। इसके बाद पांड्या और शिवम दुबे ने 87 रन की शानदार साझेदारी की है। इस साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवर में 09 विकेट खोकर 181 रन बनाएं हैं।
जवाब में इंग्लैंड को ओपन फिल साल्ट और बेन डकेट से अच्छी शरुआत मिली थी। इसके बाद हैरी ब्रूक के अर्धशतक ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। हालांकि इसके बाद हर्षित राणा, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने मैच का रुख ही बदल दिया। राणा और बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि वरुण ने दो विकेट लिए, अंत में इंग्लैंड की टीम 166 रन पर ही सिमट गई।
यह भी पढ़ें – एक भी झुग्गी नहीं टूटेंगी, केजरीवाल के आरोपों पर पीएम मोदी को दो टूक।