गोरखपुर की लड़की का किया किडनैप, मां-बाप के सामने फिर बेटी की भर दी मांग
आरोपी की गिरफ्तारी और किशोरी की बरामदगी के लिए पिपराइच के थानेदार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में पिपराइच थाना क्षेत्र में एक लड़की का युवक ने अपहरण कर लिया। फिर आरोपी ने लड़की के घरवालों को फोन कर मंदिर बुलाया। लड़की के मां-बाप वहां पहुंचे और आरोपी को समझा ही रहे थे तभी उनकी आंखों के सामने युवक ने लड़की की मांग सिंदूर से भर दी। इसके बाद लड़की के घरवाले थाने पहुंचे और लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। लेकिन घरवालों का कहना है कि उन्हें अब जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और केस वापस लेने को कहा जा रहा है। अब परिवार ने एसएसपी से गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगी उत्तर प्रदेश की बसों में मुफ्त यात्रा – सीएम योगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के रहने वाले परिवार ने एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर को बताया है कि पड़ोस में रहने वाले अजय निषाद ने मेरी 17 वर्षीय बेटी का 24 जुलाई को अपहरण कर लिया था। हम लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। तब तक पता चला कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही अपहरण किया है, तो हम लोग उसके घर गए। वह मेरी बेटी को लेकर कहीं रिश्तेदारी में रह रहा था। जब हम लोगों ने उसके घर के लोगों से कहा कि मेरी बेटी को वापस बुला दीजिए, तो अजय निषाद ने हमारे मोबाइल पर फोन किया और कहा कि आप लोग मेरे पास आ जाइए, मैं इस मामले में आप लोगों की जो भी इच्छा है उसी के हिसाब से समाधान कर दूंगा।
किशोरी की मां ने बताया कि मैं अपने पति के साथ उसके बताये स्थान पर पहुंची तो वहां थाम मंदिर के पास उसके साथ 25 की संख्या में समर्थक थे। उसने हमें देखते ही मेरी बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया और कहने लगा कि अब तो हम लोगों की शादी हो गई, अब आप क्या करोगे। आपने जो अपहरण का केस दर्ज करवाया है उसे वापस ले लीजिए। अब आपकी बेटी मेरे साथ ही रहेगी और कहीं इसकी शादी भी नहीं होगी। यह मेरे साथ एक सप्ताह से अधिक समय से पति-पत्नी की तरह रह रही है। अब आपके सामने कोई रास्ता नहीं है। किशोरी की मां ने बताया कि इस मामले में हम लोगों ने पिपराइच थाना में शिकायत की थी तो केेस तो दर्ज हो गया, लेकिन मेरी बेटी के बरामदगी के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।
युवक मेरी बेटी को अपने साथ रखे हुए हैं। यही नहीं मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। ऐसे में हम लोगों का भी जीवन सुरक्षित नही है और ना ही मेरी बेटी का भी जीवन सुरक्षित है। वैसे युवक ने उसका जीवन तो बर्बाद ही कर दिया है। हम लोग कहीं के नहीं रहे, अब समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें। इस संबंध में एसपी डॉक्टर गौरव ने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर पिपराइच पुलिस पहले ही केस दर्ज कर चुकी थी। आरोपी की गिरफ्तारी और किशोरी की बारामती के लिए पिपराइच थानेदार को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगी उत्तर प्रदेश की बसों में मुफ्त यात्रा – सीएम योगी