गोंडा में नकली नमक की 934 बोरी जब्त, 3 पर मुक़दमा।

टाटा नामक कंपनी के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर धानेपुर थाना क्षेत्र में टाटा नमक के ब्रांड के साथ फर्जी वाड़ा करने वाले तीन व्यापारियों के यहां से भारी मात्रा से नकली नमक रैपर आदि बरामद करके सेल किया है। मामले में टाटा कंपनी के तरफ से चंडीगढ़ से आए हुए अधिकारी अमित कुमार पुत्र शंभू नाथ धानेपुर पुलिस में मुक़दमा दर्ज़ कराया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार गोंडा (उत्तर प्रदेश )।

यूपी के गोंडा में कंपनी टाटा नमक का नकली खेप बरामद कर तीन व्यापारियों के ख़िलाफ़ विभिन्न गंभीर धाराओं से मुक़दमा दर्ज़ कराकर नकली नमक का नमूना सील किया है। स्थानीय व्यापारियों के द्वारा क्षेत्र में नमक की सप्लाई देकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें – IPL से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहा बड़ा मुकाबला, इस तारीख को होगी टक्कर।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, टाटा नामक कंपनी के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर धानेपुर थाना क्षेत्र में टाटा नमक के ब्रांड के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले तीन व्यापारों के यहां से भारी मात्रा में नकली नमक, रैपर, आदि बरामद करके सील किया है।

मामले में टाटा कंपनी की तरफ से चंडीगढ़ से आए हुए अधिकारी अमित कुमार झा पुत्र शंभू नाथ ने धानेपुर पुलिस में मुक़दमा दर्ज़ कराया है।

बताया जाता है कि टाटा नमक के ब्रांड का दुरुपयोग करते हुए क्षेत्र में लंबे समय से टाटा की नकली ब्रांड के नमक का सप्लाई किया जाता था। जिससे दुकानदार और सप्लायर दोनों मिलकर मलाई काटते थे।

घर में चलती थी फैक्ट्री! बता दें कि छापेमारी टीम ने तीनों कारोबारी के यहां भारी मात्रा में टाटा नमक के पैकेट और रैपर बरामद किए हैं। और जानकारी के लिए पुलिस द्वारा जांच की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – अडानी पर आरोपों को लेकर विदेश मंत्रालय का बयान, विदेश मंत्रालय ने कहा- हमें कोई नहीं मिला समन।