गोद में बैठी थी रशियन और हो गया हादसा, आधी रात को रायपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर।
वायरल हो रहे वीडियो में हादसे के बाद रशियन लड़की ने मौके पर आधी रात को भी सड़क पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में रशियन लड़की नशे में धुत्त दिख रही है। और कह रही है कि उसकी कोई गलती नहीं है। स्कूटी को टक्कर मारने के बावजूद रशियन लड़की और उसका साथी अपनी गलती नहीं मान रहे हैं और लगातार बाकी लोगों समेत पुलिस के साथ बहस करते दिख रहे हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार रायपुर, (छत्तीसगढ़ )।
आधी रात को रायपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाला हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी पर सवार 03 युवकों को टक्कर मार दी। इस मामले को लेकर तब चौंक गए। जब उन्हें यह पता चला कि हाई स्पीड में यह कार एक रशियन लड़की चला रही थी। वह भी अपने साथी की गोद में बैठकर।
एक्सीडेंट के बाद मौके पर नशे की हालत में रशियन लड़की ने जमकर हंगामा काटा। इस मामले को शांत करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा हैं। आधी रात को सड़क पर रशियन लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा।
यह भी पढ़ें – तीन जिलों की संयुक्त जीएसटी टीम ने एक पेट्रोल पंप के केंम्पस पर छापा डाल कबाड़ लदीं ट्रकों को किया सीज
वायरल हो रहे वीडियो में हादसे के बाद रशियन लड़की ने मौके पर आधी रात को बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करते दिखाई दे रही है। वीडियो में रशियन लड़की नशे में धुत्त दिख रही है और कह रही है कि उसकी कोई गलती नहीं है। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद रशियन लड़की और उसका साथी अपनी गलती नहीं मान रहे हैं और लगातार बाकी लोगों समेत पुलिस के साथ बहस करते दिख रहे हैं।
हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस हंगामे को कंट्रोल किया और नशे की हालत में गाड़ी चला रहे दोनों गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया है कि रशियन लड़की अपने साथी युवक के गोद में बैठकर कार चला रही थी। दोनों ही नशे में थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा क्यों और कैसा हुआ होंगा।
इस हादसे में स्कूटी सवार 03 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले घायलों का अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद रशियन लड़की और उसके साथी को गिरफ़्तार किया गया।
यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में अब एक की दुकान में मिलेंगी बियर, देशी और विदेशी शराब, जानिए योगी सरकार ने आबकारी नीति में क्या-क्या बदला?