गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 195 लीटर डीजल,₹12000 नगद, 01आयशर कैंटर, 01 स्कॉर्पियो बरामद।
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से डीजल की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य दिल्ली - देहरादून हाईवे पर निर्माणाधीन पुल के पास वाहनों से डीजल चोरी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना फुगाना पुलिस निर्माणाधीन फ्लाईओवर पुल के पास पुलिस पहुंची तो वहां कुछ संदिग्ध लोगों को खड़े देखा।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।
जनपद मुज़फ्फरनगर में शातिर चोर / लुटेरे अभियुक्तगणों गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाया जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षक में, क्षेत्राधिकार फुगाना श्री संत प्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष वह गाना श्री गजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 27/11/2024 को थाना को फुगाना पुलिस द्वारा दिल्ली-देहरादून निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से दौराने पुलिस मोटरबाइक हाईवे, होटल-ढाबों पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले पांच शातिर चोर अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 195 लीटर डीजल,₹12000 नगद, 01 आयशर कैंटर, 01 स्कॉर्पियो कर बरामद की गई है। अभियुक्तगण गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें – लंदन में ‘फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, इन्वेस्टर्स को दिया न्यौता।
घटना का संक्षिप्त विवरण……………….
दिनांक 26-27/11/2024 की रात्रि को थाना फुगाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से डीजल की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य दिल्ली-देहरादून हाईवे पर निर्माणाधीन पुल के पास वाहनों से डीजल चोरी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना पर फुगाना पुलिस निर्माणाधीन फ्लाईओवर पुल के पास पुलिस पहुंची तो वहां कुछ संदिग्ध लोगों को खड़ा देखा। पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों की घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देख कर संदिग्धों के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया।
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए, बदमाशों को आवश्यक बल प्रयोग कर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से अवैध शस्त्र, 195 लीटर डीजल,₹12000 नगदी,01 आयशर कैंटर, 01 स्कॉर्पियो कार बरामद की गई है। अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 77/20 24 धारा 109/310(5)/ 313/ 317 ( 5)/ 318(4)/ 336(2) बीएन एस व 3/4/25/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें – मैहर पुलिस ने डीजे और मैरिज गार्डन संचालकों के साथ की बैठक, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता……….
- नईम पुत्र मेहराज निवासी सिवालखास थाना जानी, मेरठ।
- शाहनवाज पुत्र युसूफ निवासी पिपलैड़ा थाना धौलाना, हापुड़।
- ज़फ़र पुत्र बजरुद्दीन निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर, मेरठ।
- अनवार पुत्र शहिद निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर, मेरठ।
- फैज़ पुत्र फुरकान निवासी ग्राम टोडरपुर थाना सिम्भावली, हापुड़।
बरामदगी बरामद हुई गिरफ़्तार अभियुक्तगणों से………..
- 03 तमंचे मय 05 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
- 02 अवैध चाकू।
- 01 आयशर कैंटर एच आर 58 सी 8257।
- 01 स्कॉर्पियो कार (बिना नंबर प्लेट)।
- ₹12000 नगद।
- 195 लीटर डीज़ल।
- डीजल चोरी करने के उपकरण।
पूछताछ का विवरण………………
प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया है कि उनका हाईवे के किनारे तथा ढाबों पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने का 01 संगठित गिरोह है। हमने डीजल चोरी करने के लिए कैंटर में अलग से टंकी लगवाई है, जिसकी क्षमता करीब 500 लीटर की है। इसके साथ ही कैंटर के फर्श को काटकर 350 लीटर क्षमता की 01 और टंकी लगवाई है। जिसको छिपाने के लिए हमने कैंटर के फर्श पर लोहे की चादर लगा रखी हैं। तथा फल-सब्जी रखने वाली प्लास्टिक की क्रेट रखी है।
जिससे टंकी दिखाई न दें। जिस किसी को भी शक ना हो। हम लोग हाईवे, होटल-ढाबों के घर पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करते हैं, तथा चोरी किए गए तेल को कैंटर में बनी टंकी में पलट देते हैं। चोरी किए गए तेल को बाद में कुछ कम दाम में बेच कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। हमारे पास से बरामद₹12000 नगद चोरी किए गए तेल को बेचकर अर्जित किए गए हैं।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम……………..
- उ0नि0 श्री राकेश कुमार थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री शैलेंद्र कुमार गौड़ थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री कौशेंद्र तोमर थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 552 अनीश खान थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 2360 राहुल कुमार थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 2372 कृष्णपाल थाना फुगाना मुज़फ्फरनगर।
- का0 629 अजय तेवतिया थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 2106 इमरत सिंह थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 1257 मनोज कुमार थाना फुगाना, मुज़फ्फरनगर।
गिरफ़्तार अभियुक्तगणों शातिर किस्म की चोर अपराधी है, जिनके द्वारा हाईवे, होटल – ढाबों पर खड़े वाहनों से डीज़ल चोरी करने की घटनाओं को कारित किया जाता है। थाना फुगाना पुलिस द्वारा गिरफ़्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक के इतिहास की जानकारी की जा रही है।