बहराइच में डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न… देखें Video

किसानों की समस्याओं का समाधान और नई योजनाओं की जानकारी

अतुल त्रिपाठी
बहराइच। किसानों की समस्याओं के समाधान और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से आज विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मोनिका रानी ने की, जिसमें कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के कार्यों की समीक्षा भी की गई।

यह भी पढ़ें : महराजगंज: ठूठीबारी-निचलौल मार्ग पर पलटा ट्रक, NH 730S निर्माण की लापरवाही उजागर

एफपीओ को प्राकृतिक और जैविक खेती अपनाने की सलाह

बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने जिले के एफपीओ को प्राकृतिक और जैविक खेती अपनाने की सलाह दी, ताकि वे अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होंने एफपीओ को नए-नए व्यवसायों को अपनाने का सुझाव भी दिया।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत ऋण और सब्सिडी

जिलाधिकारी ने बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 5 से 10 लाख रुपये तक के लोन पर 50% सब्सिडी और चार वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण की जानकारी दी। इस योजना में 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के किसान या व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक आवेदन कराकर नए सूक्ष्म उद्योग स्थापित कराएं।

सिंचाई, नलकूप और विद्युत विभाग की शिकायतों का निस्तारण

बैठक में सिंचाई, नलकूप, विद्युत और जल निगम विभाग से संबंधित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नहरों और नलकूपों की जांच समितियां बनाकर सत्यापन करने का आदेश दिया।

किसानों की रजिस्ट्री और चौपाल का आयोजन… देखें Video👇

किसानों से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि और एडीएम को निर्देश दिया कि 28 फरवरी 2025 तक ग्रामों में कृषि और राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा चौपाल लगाकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराएं। एफपीओ और किसानों से अपने सदस्यों की रजिस्ट्री एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में जिला उद्यान अधिकारी अनिल चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेंद्र कुमार तिवारी और नाबार्ड के डीडीएम कैलाश जोशी ने अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप कन्नौजिया ने वर्तमान जायद में बोई जाने वाली फसलों के उत्पादन की जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़ें : महराजगंज: ठूठीबारी-निचलौल मार्ग पर पलटा ट्रक, NH 730S निर्माण की लापरवाही उजागर