कृषि प्रसार कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर… देखें Video

भागलपुर में कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन, स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा बढ़ावा

रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर: बिहार। पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के मंडल कार्यालय, भागलपुर द्वारा किसानों और स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कृषि आउटरीच एवं पीएमएफएमई केंद्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ लघु उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर सकें।

यह भी पढ़ें : टीबी मुक्त भारत अभियान में शिक्षकों की भूमिका अहम: बीएसए

दीप प्रज्वलन कर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

इस कृषि प्रसार कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सुधा डेयरी विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह, पंजाब नैशनल बैंक के उप महाप्रबंधक यतेन्द्र कुमार और मंडल प्रमुख शैलेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया।

स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी और अनुभव साझा किए गए

इस कार्यक्रम में जीविका से जुड़ी महिलाओं (जीविका दीदीयों) ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि बैंक की सहायता से वे किस तरह अपने व्यवसाय को बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनी हैं। इसके अलावा, जीविका दीदियों ने एक नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से कृषि और आजीविका में बैंकिंग सहायता के महत्व को दर्शाया।

प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक बिनय कुमार, साकेत कुमार, अविनाश कुमार, रैम प्रमुख मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, राकेश कुमार रंजन, प्रबंधक पंकज कुमार ठाकुर, दीपक कुमार सिंह, राजन साव, उप प्रबंधक राजकुमार समेत विभिन्न शाखाओं से आए बैंक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

कृषि और लघु उद्योगों के लिए नई संभावनाएं

इस आयोजन के जरिए किसानों और स्वयं सहायता समूहों को कृषि वित्तीय सेवाओं, लोन योजनाओं और सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंक अधिकारियों ने बताया कि PNB विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवा रहा है, जिससे वे कृषि उपकरणों की खरीद और उन्नत खेती कर सकें।

बैंकिंग सहायता से ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

PNB अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि बैंक उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार है। इस कार्यक्रम से भागलपुर और आसपास के इलाकों में कृषि और लघु उद्योगों के विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें : टीबी मुक्त भारत अभियान में शिक्षकों की भूमिका अहम: बीएसए