ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर मकान में जा घुसा ट्रक, बैठक में सो रहें ग्रामीण की मौत।

गांव अम्हेड़ा में इंद्र सिंह मुरादाबाद हाईवे मार्ग के किनारे बने अपनी बैठक कक्ष में सो रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, रात क़रीब 11:00 बजे नूरपुर से बिजनौर की ओर जा रहे एक ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर मकान की दीवार को तोड़ता हुआ बैठक में जा घुसा। वहीं इंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार शेरकोट, ज़िला बिजनौर।

हल्दौर के गांव अम्हेड़ा में चालक को नींद की झपकी आने से ट्रक दूसरी साइड की ओर जा पहुंचा और अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा, वहां बैठक में बैठे इंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भिजवाया हैं।

गांव अम्हेड़ा में इंद्र सिंह , मुरादाबाद हाईवे मार्ग के किनारे बने अपनी बैठक कक्ष में सो रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार की रात क़रीब 11:00 बजे नूरपुर से बिजनौर की ओर जा रहे एक ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई।

ट्रक अनियंत्रित होकर मकान की दीवार को तोड़ता हुआ बैठक में जा घुसा, वहां सो रहें इंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई है। बेकाबू ट्रक ने बिजली का खंबा, पशुशाला, और छुट्टन सिंह का बाथरूम भी तोड़ दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार, ट्रक चालक को यह नहीं पता चला कि वह दूसरी साइड कैसे पहुंचा? ट्रक की मकान से टकराने की तेज़ धमाके की आवाज़ सुनकर लोग अपने घरों से हड़बड़ाहट में बाहर निकलें और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने पास ही स्थित पुलिस चौकी को सूचना दी।

पुलिस ने आकर शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया हैं। पुलिस ट्रक चालक और परिचालक को अपने साथ थाने ले गई हैं।

यह भी पढ़ें – जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, सपा को उससे पीड़ा होती हैः सीएम योगी