तुलसी विश्व सम्मान’ से नवाजी गयीं DM बहराइच मोनिका रानी
श्री तुलसी जन्मभूमि न्यास एवं श्री तुलसी ननिहाल न्यास के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वामी भगवताचार्य ने कार्यालय पहुँचकर सौंपा प्रशस्ति/सम्मान पत्र, कहा तुलसीदास की मां के नाम पर भिलौराबासू गांव का नाम बदलकर रखें हुलसीधाम
अतुल अवस्थी, Tv9भारत समाचार : बहराइच। जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी को तुलसी विश्व सम्मान’ प्रदान किया गया है। जिलाधिकारी को यह सम्मान श्री तुलसी जन्मभूमि न्यास एवं श्री तुलसी ननिहाल न्यास के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वामी भगवताचार्य ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर सौंपा। प्रशस्ति/सम्मान पत्र पाकर जिलाधिकारी काफी खुश दिखी। इस अवसर पर श्री तुलसी ननिहाल न्यास के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वामी भगवताचार्य ने जिला अधिकारी मोनिका रानी को बताया कि जिले का भिलौराबासू गांव गोस्वामी तुलसीदास जी की ननिहाल है। ऐतिहासिक और पौराणिक होने के बावजूद गांव उपेक्षित है ऐसे में भिलौराबासू गांव का नाम बदलकर गोस्वामी तुलसीदास की मां के नाम पर गांव का नाम हुलसीधाम रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने न्यास की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें : नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईडी बम में धमाका, सीआरपीएफ का जवान घायल
‘सनातन धर्म परिषद, श्री तुलसी जन्मभूमि न्यास एवं श्री तुलसी ननिहाल न्यास के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वामी भगवताचार्य ने कलेक्ट्रेट बहराइच कार्यालय पहुँचकर जिलाधिकारी मोनिका रानी को तुलसी विश्व सम्मान प्रदान करते हुए प्रशस्ति/सम्मान पत्र सौंपा। तुलसी विश्व सम्मान पाकर जिलाधिकारी काफी अभिभूत दिखी। जिलाधिकारी ने न्यास के विभिन्न उद्देश्यों पर चर्चा की।
इस दौरान ‘सनातन धर्म परिषद, श्री तुलसी जन्मभूमि न्यास एवं श्री तुलसी ननिहाल न्यास के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वामी भगवताचार्य ने जिला अधिकारी को बताया कि गोस्वामी जी के ननिहाल भिलौरा बाँसू का नाम बदलकर ‘हुलसीधाम’ करने से न सिर्फ बहराइच का गौरव बढ़ेगा बल्कि उपेक्षित ऐतिहासिक और पौराणिक गांव की दशा भी सुधर सकेगी।
न्यास के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने तुलसीदास जी की ननिहाल में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजित कराने और न्यास को सरकारी सहायता प्रदान करवाने की भी अपेक्षा जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने इस मामले में शासन स्तर पर पत्राचार कर समुचित कार्यवाही का भी आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें : नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईडी बम में धमाका, सीआरपीएफ का जवान घायल