डीज़ल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 35 लीटर डीज़ल के साथ दो आरोपी गिरफ़्तार।

यह मामला 8 फरवरी का है। जब कुंवर बहादुर सिंह ने अपने इंडियन गैस की गाड़ी को नायरा पेट्रोल पंप सागरपुर के पास रात 10:00 बजे खड़ी की थी। अगली सुबह जब वापस आए तो गाड़ी के टंकी का ढक्कन खुला मिला और डीजल चोरी हो चुका था। 13 फरवरी को मुकद्दर की सूचना पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के शाहपुर गंज के दिलशाद खान और प्रतापगढ़ के नीरज कुमार जायसवाल को गिरफ़्तार किया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार रायबरेली। 

थाना क्षेत्र में पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जमुरावा नहर पुलिया के पास से दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके पास से चोरी का डीजल और अन्य सामान बरामद किया है।

यह मामला 8 फरवरी का है। जब कुंवर बहादुर सिंह ने अपनी इंडियन गैस के गाड़ी को नायरा पेट्रोल पंप को सागरपुर के पास रात 10:00 बजे खड़ी की थी। अगली सुबह जब वापस आए तो गाड़ी की टंकी का ढक्कन खुला मिला और डीजल चोरी हो चुका था।

13 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर के दिलशाद खान और प्रतापगढ़ के नीरज कुमार जायसवाल को गिरफ़्तार किया है।

आरोपियों के पास से 35 लीटर डीजल, 16 खाली पिपिया, एक निकासी पाइप, 4500 रुपए नगद बरामद किए गए।

साथ ही एक महेंद्र पिकअप गाड़ी ( MP08GA1938 ) को धारा 207 MV एक्ट के तहत सीज किया गया है।

उप निरीक्षक सुशील कुमार चौहान के नेतृत्व में आरक्षी शुभम यादव, कुंदन यादव, शिव प्रताप सिंह की टीम ने यह कार्यवाही की है। दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें – सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस में हर्षोल्लाह से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती।