धर्म परिवर्तन को लेकर चलाई जा रही बड़ी मुहीम का पुलिस ने भंडाफोड़ किया।
यहां आस-पास के लगभग 50-60 की संख्या में हर रोज मासूम बच्चों को बुलाकर उन्हें सनातन धर्म के प्रति भड़काया जाता है। इसके साथ ही उन्हें ईसाई धर्म को ही बेहतर मानने की शिक्षा दी जाती है। हिंदूवादी संगठनों को मामले की जानकारी हुई।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार रायबरेली (उत्तर प्रदेश )।
रायबरेली में धर्म परिवर्तन को लेकर चलाई जा रही बड़ी मुहीम का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने की मुहिम में लिप्त दो लोगों को गिरफ़्तार भी किया है।
मामला मिल एरिया थाना इलाके के संदी नागिन का है। यहां कई बिस्वा एरिया में ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने प्रार्थना स्थल का निर्माण करा रखा है।
यह भी पढ़ें – तपस्वी नेतृत्व ने महाकुंभ को बनाया दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन : डॉ. भबातोष विश्वास
यहां आस-पास के लगभग 50-60 की संख्या में हर रोज़ मासूम बच्चों को बुलाकर उन्हें सनातन धर्म के प्रति भड़काया जाता है।
इसके साथ ही उन्हें ईसाई धर्म को ही बेहतर करने की शिक्षा दी जाती है।
हिंदूवादी संगठनों को मामले की जानकारी हुई तो पुलिस के साथ की गई छापेमारी में चौंकाने वाले दृश्य सामने आए हैं।
यहां छोटे-छोटे हिंदू बच्चों को अलग-अलग बने क्लास रूम में सनातन के प्रति नफरत भरते हुए ईसाई के धर्म के चमत्कार पढ़ाएं जा रहे हैं।
पुलिस मौके से धर्म परिवर्तन में लिप्त विजय सिंह व संध्या नाम की महिला को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही हैं।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश के 89 हज़ार 710 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए सिंगल क्लिक से जारी किए 224 करोड़ रुपये।