दिल्ली सरकार 24 से 26 मार्च के बीच पेश करेंगी बजट, सिरसा बोले – विकसित दिल्ली का सपना होंगा साकार।
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, विकसित दिल्ली के प्रधानमंत्री की कल्पना को साकार करने के लिए हम चाहते हैं कि हर वर्ग से सुझाव आए और दिल्ली को एक बेहतर बजट दिया जा सके। इससे हमें एक रूपरेखा मिलेगी और इसी रूपरेखा से हम विकसित दिल्ली का सपना साकार कर सकते हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार 2024 से 2026 मार्च के बीच विधानसभा में 2025 और 26 के लिए “विकसित दिल्ली” बजट पेश करेंगी।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कई समाज के विभिन्न वर्गों के सुझावों को शामिल करके बजट तैयार किया जाएंगा। उससे पहले इस विकसित दिल्ली बजट के लिए आम लोगों के सुझाव लेने के लिए हम एक ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर जारी कर रहे हैं।
इस बजट को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, विकसित दिल्ली की प्रधानमंत्री कल्पना को साकार करने के लिए हम चाहते हैं कि हर वर्ग से सुझाव आएं और दिल्ली को एक बेहतर बजट दिया जा सकें।
यह भी पढ़ें – अयोध्या, लूट का अड्डा बन चुका है धर्म क्षेत्र, अधिकारी बना चुकें अरबों की संपत्ति।
इससे हमें एक रूपरेखा मिलेगी और इसी रूपरेखा से हम विकसित दिल्ली का सपना साकार कर सकते हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा बजट सत्र 24 मार्च से शुरू हो रहा है। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। निश्चित रूप से भाजपा की सरकार दिल्ली विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जिस तरह से पिछले 10-11 वर्षों में दिल्ली का विकास अवरुद्ध हुआ है, उसे एक निश्चित दृष्टिकोण के साथ पुनः पटरी पर लाना बहुत जरूरी है।
मुझे खुशी है कि हमारी पूरी सरकार ने इस मामले में बहुत गंभीर से सोचा है। पिछले सात आठ दिनों में ही योजना बनाकर, मीटिंग करके अपना काम शुरू कर दिया है। यह तय है कि यह बजट दिल्ली के लोगों के लिए होंगा।
दिल्ली सरकार की ओर से एक वेबसाइट ईमेल………..
viksitdelhibudget-25@delhi.gov.in
और एक व्हाट्सएप नंबर 9999962025 जारी किया गया।
जिसमें लिखित में दिल्ली का कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव भेज सकता है। अलग-अलग महिला संगठनों के सुझाव लेने के लिए 5 मार्च को विधानसभा में ही बैठक के लिए बुलाया गया हैं।
यह भी पढ़ें – बिहार में दरिंदगी, कॉलेज के लिए निकली छात्रा, छात्रा की दुष्कर्म के बाद मौत।