दिल्ली के उपराज्यपाल बी के सक्सेना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ बैठक की।
उपराज्यपाल की अगुवाई में इस अति महत्वपूर्ण बैठक में आप सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को थामने के लिए विशेष अंतरिम उपाय कड़ाई से लागू करने का फैसला किया।
Tv9bharatsamachar : new delhi : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने वायु प्रदूषण से शहर में होने वाली भयानक त्रासदी से दिल्ली वासियों को इससे मुक्ति दिलाने हेतु चर्चा के लिए 3 नवंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को बैठक के लिए बुलाया था। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल बीके सक्सेना ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सुझाये गए सभी अंतरिम प्रश्तावों को हरी झंडी दे दी।
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ शाम छह बजे बैठक की।इस बैठक में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण से दिल्ली वासियों को मुक्ति दिलाने हेतु दिल्ली सरकार ने राजपाल के समक्ष कई अंतरिम उपाय रखे जिस पर राजपाल बीके सक्सेना ने तत्काल अपनी स्वीकृति दे दी।
उपराजपाल ने दिल्ली सरकार और उसके सभी सरकारी विभागों उनकी एजेंसियों को,अपनी गतिविधियों में प्रदूषण शमन को प्राथमिकता देने की सलाह दी। साथ ही पर्यावरण विभाग से कहा कि वह बच्चों और बुजुर्गों के लिए वायु प्रदूषण से बचने की एडवाइजरी जारी करे और लोगों से बच्चों और बुजुर्गों का अतिरिक्त देखभाल करने, जहां तक संभव हो घर के अंदर रखने के लिए कहेगा।
उपराजपाल बीके सक्सेना ने पर्यावरण बिभाग से कहा कि वह लोगों को यथासंभव लंबे समय तक घर के अंदर रहने के लिए प्रेरित करने का कार्य करे, इसके अलावा वह लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दे और आवश्यक होने पर ,सार्वजनिक परिवहन के उपयोग करने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित करे जिससे यातायात को कम करके उत्सर्जन एवं धूल के प्रदूषण को रोका जा सके रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) कड़ाई से एक्टिव करके वायु प्रदूषण को रोका जाए।
उन्होंने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह उपलब्ध सभी मशीनीकृत रोड स्वीपर, वॉटर स्प्रिंकलर एवं एंटी-स्मॉग गन,स्थैतिक, मोबाइल और ऊंची इमारतों पर इसका अधिकतम उपयोग होना चाहिए। डबल शिफ्ट मैं एक अभियान की तरह काम होना चाहिए। जिसे मदद की जरूरत हो शहर के किसी भी कोने पर हो स्वास्थ्य विभाग को यह तय करना है कि स्वास्थ्य सेवाएं वहां तत्काल पहुंचेँ किसी मरीज की पुकार अनसुनी ना की जाए
उपराज्यपाल बीके सक्सेना ने कहा पड़ोसी राज्यों, विशेषकर पंजाब को कृषक प्रोत्साहन से फसल ना जलाने के लिए मनाया जाएगा