देहरादून के जंगल में मिला लखीमपुर खीरी से लापता युवती का शव, धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर हत्या का आरोप।

मामला लखीमपुर के पढुआ थाना क्षेत्र के गांव का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले विशेष समुदाय के युवक ने पहले उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया। फिर 26 जनवरी शाम करीब 5:00 बजे आरोपी युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर देहरादून लेकर चला गया। पुलिस टीम देहरादून लड़के के घर पहुंची तो चार लोगों गिरफ़्तार किया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश )।

जिले के पढुआ थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता युवती 18 वर्ष की हत्या कर दी गई। पुलिस ने युवती का शव देहरादून में जंगल के नाले से बरामद किया गया है। शव मिलने की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हत्या का आरोप विशेष समुदाय के एक युवक पर लगा है। आरोप है कि प्रेमी युवती की हत्या कर मौके से फरार हो गया है। युवती के गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मामला लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले विशेष समुदाय के युवक ने पहले उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया। फिर 26 जनवरी शाम क़रीब 5:00 बजे आरोपी युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर देहरादून लेकर चला गया। आरोप है कि युवक ने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। विरोध करने पर प्रेमी ने युवती की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को देहरादून के जंगल में फेंक दिया। परिजनों ने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है।

क्षेत्राधिकारी निघासन महक शर्मा ने बताया है कि युवती 26 जनवरी की शाम को तकरीबन 5:00 बजे गई थी। पिता की तैयारी पर तत्काल थाने में मुक़दमा लिखवाया गया था। युवक युवती को अपने साथ देहरादून लेकर चला गया था। पुलिस टीम देहरादून लड़के के घर पहुंची, तो चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया। चारों ने युवती का शव बरामद करवाया है। प्रेमी अभी फरार है। तलाश के लिए टीमें बनाई गई है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सामान्य है। गांव में पीएसी और कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें – बबुरा गाँव के लोग दिखे दहशत मे कहा तीन फ़ौजी भाइयों ने कर दिया है इनका जीना मुश्किल