दबंगों से परेशान होकर पीड़ित परिजन पहुंचे ज़िला अधिकारी की चौखट पर।
अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। वहीं पीड़िता ने कहा है कि कल कचहरी में अपना कार्य करने के लिए गए थे जब वह शाम को सारा काम करवा कर घर जा रहे थे तो विकास भवन गेट के पास उक्त दबंगों ने रोक कर मारपीट करने की कोशिश की लेकिन वहां पर मौजूद लोगों की वजह से बच गए।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार फतेहपुर (उत्तर प्रदेश )।
फतेहपुर जनपद में लगातार दबंगों का कहर देखने को मिल रहा है। जहां सफेद पोश नेताओं की आड़ में दबंग व्यक्ति अपनी दबंगई करते दिखाई देते हैं। पुलिस देखते हुए भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर पाती है। क्योंकि पुलिस को भी सफेदपोश नेताओं के चापलूसी करना और उनके इशारों पर कार्य करती दिखाई देती है।
——————–+++++++++
आपको बता दें कि जनपद के थाना हुसैनगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली पीड़िता ने आज जिलाधिकारी शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया है कि अपनी पीड़ा व्यक्त की और उसने बताया कि उनके ही क्षेत्र भिटारी गांव का रहने वाला अमन तिवारी जिसके ख़िलाफ़ पीड़िता पहले 22 जनवरी को मुक़दमा पंजीकृत कराया था।
जिसके खुन्नस के कारण तुम्हें अपने 04 से 05 साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर दबंगई पूर्वक घुसा और उसे घर से अपहरण करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें – दो कारों की टक्कर, महिला टीचर की मौत, पति समेत एक शिक्षिका की हालत गंभीर, स्कूल से लौट रहे थे घर।
जिस पर परिजनों को जब जानकारी हुई तो उनके द्वारा अपनी पुत्री को दबंगों केेेे चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया गया तो दबंग व्यक्तिओं ने पीड़िता के पिता और भाई के साथ मारपीट करते हुए उसके गलेेेेेेे से सोने की चेन और अंगूठी निकाल ली।
——–+++++++
जिसमें पीड़िता अपने नज़दीकी थाने हुसैनगंज गई तो थाना प्रभारी उन्हें वहां से डांट कर भगा दिया। और अपशब्दों का प्रयोग किया गया। जिसमें पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उक्त घटना से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई थी फिर भी उसे न्याय नहीं मिला।
जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई वहीं पीड़िता ने कहा है कि वह कल कचहरी में अपना कार्य करने के लिए गए थे। जब वह शाम को सारा काम करवा कर घर लौट रहे थे, तो विकास भवन गेट के पास उक्त दबंगों ने रोककर मारपीट करने की कोशिश की, लेकिन वहां पर मौजूद लोगों की वज़ह से बच गए।
पीड़ित परिजनों ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय के गुहार लगाई और उक्त दबंगों से अपनी जान का ख़तरा बताया हैं।
यह भी पढ़ें –दो कारों की टक्कर, महिला टीचर की मौत, पति समेत एक शिक्षिका की हालत गंभीर, स्कूल से लौट रहे थे घर।