कोर्ट रोड पर कैफे में युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, हुई मौत।

यह घटना शाम के तकरीबन 7:00 बजे हुई। चुकाने वाली बात तो यह है कि गोली चलने के बावजूद आस-पास के लोगों को भनक तक नहीं लगी। कैफे में मौजूद एक आदमी गोली लगे युवक को अस्पताल ले गया। जहां उसे जवाब दे दिया गया। स्टाफ भी कैफ बंद करके घर चला गया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार सहारनपुर ।

सहारनपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट रोड स्थित एक कैफे में युवक की गोली लगने से मौत हो गई। 

गोली कैसे लगी है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ हैं?

कुछ लोग कह रहे हैं कि युवक गन लोड कर रहा था, उसके हाथ से गोली चल गई और कुछ कह रहे हैं।

कैफे पर कस्टमर बनके आएं कुछ युवकों पर आरोप लगा रहे है।

शाम के तकरीबन 7:00 बजे की यह घटना है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि गोली चलने के बावजूद आस-पास के लोगों को भनक तक नहीं लगी।

कैफे में मौजूद एक आदमी गोली लगे युवक को अस्पताल ले गया। जहां उसे जवाब दे दिया गया।

स्टाफ भी कैफे बंद करके घर चला गया। युवक कैफे का स्वामी बताया जा रहा है।

वह दिल्ली रोड स्थित मोहनपुर गाढ़ा का रहने वाला है। पूरी घटना की प्राप्त जानकारी पुलिस के पास भी नहीं है। जितनी जानकारी आपने पढ़ी है, यह सब आस-पास से मिली जानकारी पर आधारित है।

यह भी पढ़ें – मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में कुशीनगर के लाल विकास मिश्र चयनित, परिवार में जश्न