बंडा में जल जीवन मिशन के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, 93 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल… देखें Video
125 करोड़ की लागत से बन रहा है प्लांट
रिपोर्ट : मनोज मेहरा
बंडा : जिला सागर : मध्य प्रदेश। जल जीवन मिशन के तहत मध्यप्रदेश के बंडा क्षेत्र में 93 गांवों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना को अजमेर की श्री कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा विकसित किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत ₹125 करोड़ 27 लाख है। निर्माण कार्य मई 2025 तक पूरा होने की संभावना है।
गुणवत्ता मानकों का रखा जा रहा विशेष ध्यान
पत्रकारों की टीम ने जब प्रहलादपुर में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लिया, तो यह पाया गया कि निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। निर्माण स्थल पर ही एक प्रयोगशाला स्थापित की गई है, जहां सामग्री की गुणवत्ता की जांच कर मानकों के अनुसार निर्माण किया जा रहा है।
लाइन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में
फिल्टर यूनिट का कार्य प्रगति पर है, वहीं पाइपलाइन बिछाने का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। परियोजना से जुड़े निर्माण कंपनी के कॉन्टैक्टर देवाशीष राय ने बताया कि इस योजना के पूरा होते ही 93 गांवों में हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
10 वर्षों तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी कंपनी के पास
इस परियोजना के तहत न केवल जल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है, बल्कि कंपनी को अगले 10 वर्षों तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से नदी से आने वाले पानी को शुद्ध कर ग्रामीणों को सप्लाई किया जाएगा।