कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को सौंपा मांग पत्र, 10 दिन में काम शुरू न होने पर धरने की चेतावनी।

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जिला सीनियर उप प्रधान सुधीर भादू व अबोहर प्रधान सुभाष बाघला ने बताया है कि इस स्टेडियम का कार्य कांग्रेस कल में हुआ था। लेकिन आप सरकार बनने के बाद से इसका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। जिसमें जंगली झाड़ियां की भरमार होने से अब यह सामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। अनैतिक कार्य होने लगे हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार अबोहर (पंजाब )। 

अबोहर के बस स्टैंड के निकट बना पुराना नेहरू स्टेडियम विकास कार्य बंद होने के कारण नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। जिसको लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा आज एसडीएम अबोहर को मांग पत्र सौंपते हुए पिछले कई वाहन से बंद पड़े कार्य को शुरू करवाने की मांग की और चेतावनी दी की 10 दिन तक काम शुरू ना हुआ तो वह पूरी कांग्रेस के साथ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। 

यह भी पढ़ें – चंडीगढ़ में दो नाइट क्लब के बाहर हुए धमाके, जिम्मेदार लॉरेंस बिश्नोई गैंग।

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जिला सीनियर उप प्रधान सुधीर भादू व अबोहर प्रधान सुभाष बाघला ने बताया है कि इस स्टेडियम का कार्य कांग्रेस काल में शुरू हुआ था, लेकिन आप सरकार बनने के बाद से ही इसका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। जिसमें जंगली झाड़ियों की भरमार होने से अब यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। और यहां पर अनैतिक कार्य होते हैं।

वहीं, असामाजिक किस्म के युवक आए दिन वारदातों को अंजाम देते हैं‌। इस स्टेडियम का निर्माण पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च हुआ था। जो कि अब यूं ही बर्बाद हो रहा है। इसलिए इसका रुका हुआ काम शीघ्र शुरू करवाया जाएं।

एसडीएम कृष्णा पाल राजपूत ने बताया है कि उनके पास पहले भी कई शिकायतें मिली हैं,‌ जैसे की इस स्टेडियम में झाड़ियों की भरमार है, और पास ही कचरा डंप बना हुआ है। इसकी चार दिवारी करवाया जाएं, उसके हिसाब से संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र इसका काम शुरू करवा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – तबलीगी इज्तेमा में हिंदुओं की 300 दुकान! धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कमेटी बोली।