भारत-नेपाल सीमा पर चरस तस्करी का भंडाफोड़, रूपईडीहा पुलिस की सतर्कता से दो तस्कर गिरफ्तार

रूपईडीहा नगर पंचायत के रेलवे स्टेशन और आईसीपी मार्ग पर पेट्रोलिंग करते समय, सुबह करीब चार बजे, दो लोग नेपाल की तरफ से आते हुए दिखाई दिए, तलाशी में हुई चरस की बरामदगी

रिपोर्ट : संतोष शुक्ला
रूपईडीहा : बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात रूपईडीहा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में और थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के नेतृत्व में की गई।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

रात्रि गश्त के दौरान संदिग्धों की पहचान

कुंभ मेले के मद्देनजर, उप निरीक्षक यतींद्र सिंह, हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव, अभिषेक धर द्विवेदी, और आलोक शुक्ला की टीम भारत-नेपाल सीमा पर रात्रि गश्त कर रही थी। इसी दौरान, रूपईडीहा नगर पंचायत के रेलवे स्टेशन और आईसीपी मार्ग पर पेट्रोलिंग करते समय, सुबह करीब चार बजे, दो लोग नेपाल की तरफ से आते हुए दिखाई दिए।

तलाशी में हुई चरस की बरामदगी

पुलिस टीम ने संदिग्धों को रोककर उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 4 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। बरामद चरस को सीज कर दिया गया है।

आरोपियों की पहचान और कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान कोतवाली देहात के शाहपुर जोत हठीला निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र महमूद हसन और रूपईडीहा थाना क्षेत्र के करीम गांव निवासी हवलदार खान पुत्र अमीन खान के रूप में हुई है। दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल