कल रात इंस्पेक्टर सरसावा नरेंद्र कुमार शर्मा एवं इंस्पेक्टर चिलकाना श्री कपिल देव अपनी पुलिस टीमों के साथ भिड़े बाइक सवार बदमाशों से।
इस आमने-सामने की भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल, दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। अलीपुर बम्बे की पुलिया के पास चेकिंग कर रही दोनों थानों की पुलिस टीम पर बदमाश होने की अंधाधुध फायरिंग, बाल-बाल बचे इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा। पकड़े गए बदमाश फैजान पर गोकशी, चोरी, जालसाजी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट एवं पशु क्रूरता सहित 21 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज़ है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।
पकड़े गए घायल हिस्ट्रीशीटर, गैंगलीडर बदमाश के क़ब्ज़े से 01 देशी तमंचा, 02 जिंदा, 02 खोखा कारतूस, 01 बिन में नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल व गोकशी के उपकरण बरामद हुए……..
कल देर रात 10:00 बजे और 11:00 बजे के बीच अलीपुर बम्बे की पुलिया के पास थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा एवं थाना चिलकाना प्रभारी श्री कपिल देव अपनी पुलिस टीमों के साथ भिड़े बदमाशों से इस भीषण मुठभेड़ में बाइक सवार एक गोकश, बदमाश हुआ घायल। दूसरा अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया।
घायल, गिरफ़्तार गोकश, हिस्ट्रीशीटर के क़ब्ज़े से मौके से अवैध असहला एवं बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। बदमाशों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग की चपेट में आने से बाल-बाल बचे इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा।
आपको बता दें कि थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा एवं थाना चिलकाना प्रभारी श्री कपिल देव मय पुलिस टीम के साथ अलीपुर बम्बे की पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – कृषि प्रसार कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर… देखें Video
अचानक ग्राम बिडवी की ओर से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आते दिखाई दिये। पुलिस द्वारा टोर्च की रोशनी दिखाकर जैसे ही बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया गया, तो मोटरसाइकिल सवार दोनों ने अपनी गोकशी मोटरसाइकिल पीछे की ओर मोड़कर वापस भागने का जैसे ही प्रयास किया तो दोनों गैंग लीडरों की बाइक हड़बड़ाहट में फिसलकर गिर गई।
बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस टीम ने अपनी जान हथेली पर रख, आत्मरक्षार्थ हेतु जवाबी फायरिंग की, तो एक बदमाश फैजान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
घायल, गिरफ़्तार बदमाश की पहचान फैजान पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला मजहर हसन कस्बा व थाना चिलकाना के रूप में हुई। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि इसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
फरार बदमाश की तलाश हेतु पुलिस की कांबिंग पूरी रात रही जारी। पकड़ा गया बदमाश फैजान उपरोक्त थाना चिलकाना का शातिर हिस्ट्रीशीटर, गैंगलीडर अपराधी है, जो वांछित भी चल रहा था। पकड़े गए बदमाश फैजान पर पशु क्रूरता, गौवध अधिनियम, चोरी, आर्म्स एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट जैसे 21 मुकदमें माननीय न्यायलय में विचाराधीन है।
पकड़े गए बदमाश फैजान उपरोक्त के क़ब्ज़े से 01 देशी तमंचा, 02 जिंदा, 02 खोखा कारतूस एवं गोकशी उपकरणों के साथ 01 बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
यह भी पढ़ें – दिल्ली के निर्माण कार्यों को लेकर नियमों में बदलाव, अमित शाह बोले – पुलिस से नहीं लेनी होंगी परमिशन।