ब्ल्यू बेल्स एकेडमी, ग्राम ताजपुर की ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ग्राम ताजपुर स्थित ब्ल्यू बेल्स एकेडमी के प्रबंधक श्री मुस्तकीम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “हमारा देश अपनी स्वतंत्रता, विविधता और संस्कृति की ताकत से हर दिन आगे बढ़ रहा है। इस गणतंत्र दिवस पर हमें अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को याद करते हुए देश की समृद्धि और एकता की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।”
उन्होंने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने राष्ट्र के प्रति गर्व और सम्मान महसूस करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। ब्ल्यू बेल्स एकेडमी की पूरी टीम ने इस अवसर पर छात्रों को प्रेरित करते हुए एकता, अखंडता और भारतीय लोकतंत्र के महत्व को समझाया।
गणतंत्र दिवस का यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम सभी एकजुट होकर ही अपने देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। इस दिन को हम मिलकर मनाएं और अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित रहें।
ब्ल्यू बेल्स एकेडमी की ओर से गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!
#ब्ल्यूबेल्सएकेडमी #गणतंत्रदिवस2025 #शुभकामनाएं #गणतंत्रदिवस #राष्ट्रनिर्माण #ताजपुर #ब्ल्यूबेल्स #एकता #आज़ादी #शिक्षा #मुस्तकीम