पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर, रक्तदान कर वीरों को दी गई श्रद्धांजलि

श्रावस्ती में NMOPS/अटेवा के तत्वावधान में हुआ आयोजन

रिपोर्ट : पी.के. पाण्डेय
श्रावस्ती :यूपी। श्रावस्ती के संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में पुलवामा हमले के शहीदों की पुण्यतिथि पर एक विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर दर्जनों रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन NMOPS/अटेवा पेंशन बचाओ मंच श्रावस्ती द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ.  समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : लालू यादव कोई तांत्रिक नहीं, उनकी राजनीति खत्म हो चुकी है : दिलीप कुमार जायसवाल

शहीदों के सम्मान में रक्तदान, समाज के प्रति जिम्मेदारी का संकल्प

Blood donation camp in memory of Pulwama martyrs, tribute to heroes

श्रद्धांजलि सभा में पुलवामा के वीर शहीदों के साथ पेंशन शहीद स्व. डॉ. राम आशीष सिंह को भी नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान सिर्फ जरूरतमंदों की जान बचाने का कार्य नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।

CMS डॉ. रामगोपाल अटेवा जिलाध्यक्ष स्वप्निल पाण्डेय और जिला संगठन मंत्री डॉ. ज्ञान प्रकाश रॉय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नई कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, और हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज में एकता और सेवा की भावना को मजबूत करना चाहिए।

रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Blood donation camp in memory of Pulwama martyrs, tribute to heroes
इस रक्तदान शिविर में श्रावस्ती के विभिन्न ब्लॉकों से आए दर्जनों अटेवा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। इनमें प्रमुख रूप से मंडलीय संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, संगठन मंत्री डॉ. ज्ञान प्रकाश रॉय, ब्लॉक अध्यक्ष जमुनहा प्रदीप मिश्र, जिला संरक्षक राकेश सिंह, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष दिवाकर शुक्ल, HP रानी ब्लॉक अध्यक्ष रोहित जी, IT सेल प्रभारी राजकुमार उपाध्याय समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

रक्तदान से न केवल जीवन बचता है, बल्कि समाज में जागरूकता भी बढ़ती है

Blood donation camp in memory of Pulwama martyrs, tribute to heroesरक्तदान अभियान का नेतृत्व कर रहे EMO डॉ. अभिनव पाण्डेय ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर को कई फायदे होते हैं। इससे शरीर में नई कोशिकाओं का निर्माण होता है, जो व्यक्ति को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

शहीदों की याद में हर वर्ष होगा ऐसा आयोजन

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि हर वर्ष पुलवामा शहीदों की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि जब तक शहीदों के बलिदान को याद किया जाएगा, तब तक देशभक्ति की भावना जीवंत बनी रहेगी।

Blood donation camp in memory of Pulwama martyrs, tribute to heroesयह आयोजन न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का एक माध्यम था, बल्कि समाज में रक्तदान के महत्व को समझाने और युवाओं को प्रेरित करने का एक सार्थक प्रयास भी था। इस प्रकार के आयोजन से समाज में एकजुटता, सेवा भावना और देशभक्ति को बढ़ावा मिलता है।

यह भी पढ़ें : लालू यादव कोई तांत्रिक नहीं, उनकी राजनीति खत्म हो चुकी है : दिलीप कुमार जायसवाल