बिजनौर में किसान की हत्या के आरोप में फौजी गिरफ्तार
कार से कुचल कर दिया था वारदात अंजाम, मृतक ने आरोपी पर करा रखे थे 17 मुकदमे।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। जिला बिजनौर के धामपुर इलाके में रविवार की शाम को कार से कुचलकर की गई 65 वर्षीय किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सेना के जवान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी फौजी ने बताया कि मृतक पुखराज ने उसके भाई, पिता सहित पूरे परिवार पर 17 मुकदमे दर्ज करा रखे है। इससे वह बेहद परेशान है। इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायत में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : स्काउट गाइडों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र का है। जहां रविवार की देर शाम को उस वक्त हड़कंप मच गई। जब गांव मटौरा मान के रहने वाले 65 वर्षीय किसान पुखराज सिंह की एक कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था।
बताया जा रहा है कि मृतक पुखराज की बेटी अंजलि का अपने ससुराल से विवाद चल रहा था। जिसके चलते परिजनों ने उसकी ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। मृतक की पुत्रवधू रेनू की तहरीर पर पुलिस ने अंजलि के देवर व आर्मी मेडिकल कोर के नायक के पद पर तैनात जयदीप सिंह, ऋषिपाल, पिंटू और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जयदीप को दिल्ली स्थित उसकी यूनिट से गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल कार बरामद इस मामले में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि जयदीप के पास से घटना में इस्तेमाल कार बरामद कर ली गई है। पूछताछ में उसने घटना करना स्वीकार किया है। मामले में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वही पूछताछ में जयदीप ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी अंजलि के पिता पुखराज सिंह ने उसके भाई प्रदीप, पिता राजेंद्र सिंह सहित परिवार पर 17 मुकदमे दर्ज कराए थे। उसके भाई व पिता को 30 अगस्त 2023 को एक मामले में 3 साल की सजा और ₹5000 का जुर्माना हुआ था। दोनों अभी भी जेल में है। जिससे परिवार परेशान है। पुखराज पर कई बार समझौते का दबाव बनाया। लेकिन वह नहीं माना। उसी का बदला लेने के लिए जयदीप ने अपने बहनोई के चचेरे भाई पिंटू पुत्र राकेश सिंह निवासी गांव शेरगढ़ थाना शिवाला कला के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दे डाला।
यह भी पढ़ें :स्काउट गाइडों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक