बिजनौर की बेटी नेहा दक्ष का इंडिया कैंप में चयन।
नेहा दक्ष बिजनौर के ग्राम करौली की रहने वाली है। इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। फरवरी में उन्होंने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट (श्री गुरु काशी यूनिवर्सिटी पंजाब) में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार बिजनौर, (उत्तर प्रदेश )।
बिजनौर की बेटी नेहा दक्ष कैंप इंडिया कैंप में चयन……
बिजनौर की नेहा दक्ष ने कबड्डी में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
हरियाणा में आयोजित 71 वीं वूमेन नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका इंडिया कैंप के लिए चयन हुआ है।
नेहा दक्ष बिजनौर के ग्राम करौली की रहने वाली है।
इससे पहले भी वे कई प्रतियोगिताओं मे गोल्ड मेडल जीत चुकी है।
फरवरी में उन्होंने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट ( श्री गुरु काशी यूनिवर्सिटी, पंजाब ) में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
बिजनौर का कबड्डी टीम के कोच शुभम तोमर ने, “नेहा दक्ष हमेशा टीम और देश के लिए खेलती हैं।”
उनका यह चयन बिजनौर के लिए गर्व की बात है।
नेहा दक्ष के इंडिया कैंप में चयन की ख़बर से उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
लोग उनके घर पर पहुंचकर बधाइयां दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें – भयंकर मारपीट का वीडियो हुआ बंपर वायरल, कॉलेज में लड़की ने चोटी पकड़कर घसीटा।