बिहार में भीषण सड़क हादसा, शादी में जा रहे हैं 07 लोगों की मौत।
बारात में शामिल होने जा रहे थे, मृतकों की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के परतों गांव निवासी दिलशांत कुमार 18 वर्ष, रोहित राज, ओमप्रकाश 20 वर्ष चांदी थाना क्षेत्र के गंगा निवासी 21 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि चारों दोस्त बाइक पर सवार होकर पारथू गांव से पटना जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के अरैई क्षेत्र में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नालंदा (बिहार )।
बिहार के नालंदा में 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 07 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों घटनाएं एकंगरसराय, हिलसा और हरनौत थाना क्षेत्र में हुई है। सभी मृतक शादी समारोह से जुड़े थे। कोई शामिल होने जा रहे थे।
नालंदा सड़क हादसे में 07 की मौत…………
पहली घटना एकंगरसराय, हिलसा और हरनौत थाना क्षेत्र की ओर से तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध को कुचल दिया। जिससे उनके मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान निवासी स्वर्गीय गनौरी राम के 75 वर्षीय पुत्र विनोद राम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया हैं। पुलिस आगे के कार्यवाही में जुट गई है। मृतक गांव में ही शादी का भौज खाकर घर की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें – गया में घूसखोरी आवास सहायक गिरफ़्तार, निगरानी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा।
चार दोस्तों की मौत………..
दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र पश्चिमी बाईपास की है, जहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार चार युवकों को जोरदार टक्कर मारकर कई मीटर दूर तक घसीटते हुए चली गई। जिससे इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
बारात में शामिल होने जा रहे थे………..
मृतकों की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पारथू गांव निवासी दिलशांत कुमार 18 वर्ष, रोहित राज, ओम प्रकाश 20 वर्ष और चंडी थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा निवासी 21 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि चारों दोस्त बाइक पर सवार होकर पारथू गांव से पटना जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के अरैई गांव में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे।
हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हिलसा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही हैं। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – लखनऊ में दोस्तों ने ही की थी ऑटो ड्राइवर की हत्या, मां और सौतेले पिता के मर्डर की दी थी, सुपारी, एडवांस नहीं देने पर मारा।