महाशिवरात्रि पर संगम नगरी में भंडारा सेवा: श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण… देखें Video

स्व. श्रीमती सुघा त्रिपाठी और स्व. पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी की स्मृति में सेवा कार्य

विजय पटेल : प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में स्व. श्रीमती सुघा त्रिपाठी एवं स्व. पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी पूर्व राज्यपाल स्मारक केशरी सुधा सेवा ट्रस्ट की ओर से भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

यह भी पढ़ें : बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की दो और तीन मार्च को सांकेतिक हड़ताल, नई खनन नीति में संशोधन की मांग

Bhandara service in Sangam city on Mahashivaratri: Prasad distribution to devotees ... Watch VIDEO
फोटो :भंडारे में मौजूद लोग

केशरी सुधा सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित भंडारा आज सुबह 9 बजे से बैरहना चौराहा (डॉ. उमा शंकर स्कूल के पास) शुरू हुआ। श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया गया, जिससे बड़ी संख्या में भक्त लाभान्वित हुए।

निरंतर सेवा का लिया संकल्प

इस भंडारे का आयोजन नीरज त्रिपाठी (पूर्व अपर महाधिवक्ता, उत्तर प्रदेश सरकार एवं पूर्व भाजपा प्रत्याशी, लोकसभा इलाहाबाद-52) और कविता यादव त्रिपाठी (प्रदेश मंत्री, महिला मोर्चा, भाजपा उत्तर प्रदेश) द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन श्रद्धालुओं की सेवा और महाशिवरात्रि के पुण्य अवसर पर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का एक प्रयास है।

आयोजकों ने कहा कि भंडारा सेवा हर साल महाशिवरात्रि पर जारी रहेगी, ताकि संगम नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन की सुविधा मिल सके।

संगम नगरी में भक्ति और सेवा का संगम 

महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज में श्रद्धा, भक्ति और सेवा का संगम देखने को मिला। संगम क्षेत्र में शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, वहीं विभिन्न संगठनों द्वारा जल, फल और भोजन वितरण की व्यवस्था की गई।

भंडारा स्थल पर भक्तों ने आयोजकों के इस सेवा कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल धार्मिक भावनाएं प्रबल होती हैं बल्कि सेवा भाव भी समाज में मजबूत होता है।

यह भी पढ़ें : बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की दो और तीन मार्च को सांकेतिक हड़ताल, नई खनन नीति में संशोधन की मांग