
रिपोर्ट: भागलपुर से अजय कुमार
भागलपुर : बिहार। भागलपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर का है, जहां दो बदमाशों ने एक युवक को निशाना बनाते हुए हथियार के बल पर ₹5 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम
पुलिस को दी शिकायत, जांच में जुटी टीम
घटना के बाद परिजनों ने सौरव को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में दहशत, सुरक्षा पर सवाल
इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।