भागलपुर: जीरोमाइल बस स्टैंड के पास खड़ी बस में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका… देखें Video
आग लगने से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में पाया काबू
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर के जीरोमाइल बस स्टैंड के पास गुरुवार रात अचानक खड़ी बस में आग लग गई। घटना करीब रात 8 बजे की बताई जा रही है। आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस आगजनी में बस बुरी तरह जल गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें : ऑन-ड्यूटी रील बना रही महिला दारोगा पर कार्रवाई, एसपी ने किया सस्पेंड
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आग बस की बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। बस का रंग पथ परिवहन निगम की बसों जैसा ही था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह सरकारी बस थी या किसी निजी ऑपरेटर की थी।
अन्य वाहनों को हटाकर टला बड़ा हादसा
आग लगने की सूचना मिलते ही जीरोमाइल पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास खड़ी अन्य बसों और वाहनों को तुरंत वहां से हटवाया। यदि समय रहते ये वाहन नहीं हटाए जाते, तो आग और ज्यादा फैल सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था।
कौन चला रहा था बस, किसी को जानकारी नहीं
स्थानीय लोगों और प्रशासन को इस बस के मालिक या परिचालन से जुड़ी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। बस की सीटें, टायर और इंटीरियर में लगी रैक्सीन ने आग पकड़ ली थी, जिस वजह से उसे बुझाने में लगभग आधे घंटे का समय लगा।
गर्मी में बढ़ सकती हैं इस तरह की घटनाए
भागलपुर पथ परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अमित श्यामला ने कहा कि यह संभवतः आउटसोर्स एजेंसी के तहत चलने वाली बस हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है। यदि वाहनों की समय पर सर्विसिंग नहीं कराई गई, तो ऐसी दुर्घटनाएं फिर से हो सकती हैं। खासतौर पर पथ परिवहन निगम की कई बसों में तकनीकी खामियां पाई जाती हैं, लेकिन उनकी समय से मरम्मत नहीं हो पाती, जिससे वे रास्ते में ही खराब हो जाती हैं।
पिछले साल भी हुई थी इसी तरह की घटना… देखें Video👇
वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह से बस धू-धू कर जल रही है। गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी इलाके में एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई थी, जिससे वह पूरी तरह जल गई थी। ऐसे मामलों से सबक लेते हुए प्रशासन और परिवहन विभाग को वाहनों की नियमित जांच और मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें : ऑन-ड्यूटी रील बना रही महिला दारोगा पर कार्रवाई, एसपी ने किया सस्पेंड