भड़काऊ गानों पर रील बनाने वाली अल्फिया ने मांगी माफ़ी, बोली- किसी को नहीं करना चाहती थी आहत।

रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा अल्फिया खान ने कई भड़काऊ गानों पर रील बनाया था। रील पर लाखों लोगों ने देखा, जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध जताया। वीडियो वायरल होने पर अल्फिया ने कुछ वीडियो डिलीट कर दिए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक भाषण विवाद में रहा था। जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 मिनट का जिक्र किया था। अल्फिया ने इंस्टाग्राम हैंडल से रील साझा की थी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश )।

फेंक देंगे काटकर….. और 15 मिनट, सिर्फ 15 मिनट, जैसे भड़काऊ गाने पर रील बनाने वाली अल्फिया ने माफ़ी मांगी है। अल्फिया ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था। मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना हूं। मैं सभी लोगों और धर्मों का सम्मान करती हूं।

दरअसल, रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा अल्फिया खान ने कई भड़काऊ गानों पर रील बनाया था। रील पर लाखों लोगों ने देखा, इसके बाद लोगों ने इसका विरोध जताया। वीडियो वायरल होने पर अल्फिया ने कुछ वीडियो डिलीट कर दिए हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक भाषण विवादों में रहा था। जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 मिनट का जिक्र किया था। अल्फिया ने इंस्टाग्राम हैंडल से रील साझा की थी। इसमें अल्फिया इसी भाषण_

….. “15 मिनट सिर्फ और सिर्फ 15 मिनट, याद आया”……

पर लिप्सिंग कर रही थी। वायरल हो रहा वीडियो अल्फिया ने नवंबर 2024 में पोस्ट किया था। एक अन्य वीडियो में_

…….फेंक देंगे काटकर….. आधा इधर, आधा उधर…….

जैसे भड़काऊ गाने पर अल्फिया ने रील बनाया था। जिसे लाखों लोगों ने देखा था।

अल्फिया के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर भी कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे। एक यूज़र ने एमपी पुलिस को टैग करते हुए पोस्ट कर लिखा है कि यह खुलेआम दंगा करने की चुनौती दे रही है। इन पर कार्यवाही होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी, अमित शाह बोले- झूठे वादे करते हैं केजरीवाल।