बैतूल की कोयला खदान में बड़ा हादसा, छत गिरने से तीन मजदूरों की मौत, दबे कई मजदूर।

तीनों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे , कलक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। विधायक डॉक्टर पंडाग्रे और कलेक्टर सूर्यवंशी ने जीएम वेस्टर्न कोल्ड लिमिटेड को लाइफ कवर स्कीम डेढ़ लाख की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार बैतूल (मध्य प्रदेश )।

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से बड़ी घटना सामने आई है। जहां पाथाखेड़ा WCL की छतरपुर – 1 कोयला गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो गया।

छतरपुर -1 कोयला खदान के मुख्यमंत्री में एक फेस का स्लैब गिर गया है। घटना में शिफ्ट इंचार्ज, माइनिंग सरदार और ओवरमैन सहित कई मजदूरों दब गए थे। घटना में तीन मजदूरों के शव निकले गए हैं। बताया जा रहा है कि शाम 4:00 बजे छतरपुर -1 खदान के सीएम सेक्शन में यह घटना हुई है। घटना तब हुई, जब खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर अंदर कंट्यूनर माइनर सेक्शन में कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी 10 मीटर की छत गिर गई।

यह भी पढ़ें – डियर वाइफ, आपसे बहुत प्यार किया, पत्र लिखकर शख़्स ने दुनिया को कहा अलविदा।

हादसे के तुरंत बाद माइन रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंच गई। WCL के जीएम लक्ष्मीकांत महापात्रा, सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन, घोड़ाडोंगरी तहसीलदार सहित पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे। खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर की दूरी पर कंटीन्यूअस माइनर सेक्शन में हुआ है।

हादसे में 03 मजदूरों की मौत………

गोविंद कोसरिया पद असिस्टेंट मैनेजर उम्र 37 वर्ष।

राम प्रसाद चौहान पद माइनिंग सरदार उम्र 46 वर्ष।

रामदेव पंडोल पद ओवरमैन उम्र 49 वर्ष।

तीनों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक डॉक्टर पंडाग्रे और कलेक्टर सूर्यवंशी ने जीएम वेस्टर्न कोल्ड लिमिटेड को लाइफ कवर स्कीम डेढ़ लाख की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारी को दिए हैं। साथ ही एक्स ग्रेसिया, ग्रेच्युटी कंपनसेशन और पीएफ लाइफ इनकेशमेंट की राशि भी यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

10 मीटर की छत गिरी……….

बताया जा रहा है कि कोयले की खदान में 10 मीटर की छत गिरी है। यह सेक्शन जॉय माइनिंग सर्विस का है। यह मशीन ऑस्ट्रेलिया की है। जबकि कंपनी कोलकाता की बताई जा रही है। कोयला खदान दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूनियन नेता और पुलिस खदान व अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। मामले में सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया है कि छतरपुर एक कोयला खदान में एक फेस का स्लैब गिरा है। कितने लोग दबे हैं, इसकी जानकारी ली जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – मोबाइल की रिकॉर्डिंग पति ने सुनीं, तो पत्नी ने चिमटे से की पिटाई, पुलिस से पति ने लगाई मदद की गुहार।