बेटे ने नई कार खरीदीं, फिर बेचीं, उसके बाद पिता ख़ुद कार चोरी करके ले आया।
मसूरी थाने में एक व्यक्ति ने कार चोरी की शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हाशिम और गुलाम मोहम्मद को मसूरी गंगानगर से गिरफ़्तार किया गया तथा चोरी की कार बरामद हुई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश )।
बेटे ने नई कार खरीदीं, फिर बेचीं, उसके बाद पिता ख़ुद कार चोरी करके ले आया। पूरा मामला जानकर पुलिस का सिर चकराया।
गाज़ियाबाद जिले के मसूरी थाने में पहले एक व्यक्ति ने कार खरीदीं। कुछ दिन बाद ऐसे हालात बने की कार बेचनी पड़ गई। जिसको बेचीं, उसनेेेे भी कुछ दिनों बाद तीसरे व्यक्ति को कार बेच दी।
इसके बाद सबसे पहले वाला मालिक कार को चोरी कर ले आया। मामला थाने पहुंचा, पहले पुलिस का सिर चकरा गया कि अपनी कार कोई क्यों चोरी करेगा? पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि कार का मालिक ही अपनी कार की चोरी की है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें – महाकुंभ में जाने वाली यात्रियों की सुविधा के लिए जुटा, रीवा का प्रशासन।
मसूरी थाने में एक व्यक्ति ने कार चोरी की शिकायत दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हाशिम और गुलाम मोहम्मद को मसूरी गंगानगर से गिरफ़्तार किया गया, तथा चोरी की कर बरामद हुई हैं।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया है कि यह कार कुछ दिनों पहले अजीज़ नगर कॉलोनी मसूरी से चोरी की थी। पकड़े गए गुलाम मोहम्मद ने बताया है कि यह कार मेरे लड़के दानिश के नाम हैं। जो कार हमने लोन पर ली थी। गाड़ी को दानिश ने मोनीश अली ग्राम शाहपुर बम्हैटा गाज़ियाबाद को बेच दी थी।
मोनीश ने भी इस कार को आमिर निवासी अजीज़ नगर कॉलोनी मसूरी गाज़ियाबाद को बेच दी थी। बैंक वाले परेशान कर रहे थे।
बैंक वाले बार-बार मेरे घर पर आते थे। कार की किस्त जमा करने के लिए कहते थे। हम लोग मोनीश अली और आमिर को लगातार किस्त जमा करने के लिए कहते थे।
मगर इन लोगों ने किस्त जमा नहीं की। तब मैं परेशान होकर कार अपने अन्य साथी हाशिम, शोएब, शाद के साथ मिलकर यह कार चोरी की थी। जिसके साथ गिरफ़्तार किया गया है। और पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया हैं।
यह भी पढ़ें – रायपुर- मां-बेटी डबल मर्डर केस में खुलासा, अवैध संबंध में हुई हत्या, कत्ल के बाद नाबालिक से किया दुष्कर्म।