बेल्जियम की राजकुमारी 2 मार्च को बिजनौर पहुंचेंगी।
इस दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। बुधवार को एसपी सिटी ने अधिकारियों के साथ एग्रिस्टो कंपनी स्थल पर पहुंचकर हेलीपैड समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। हीमपुर दीपा क्षेत्र में एग्रिस्टो कंपनी के दूसरे यूनिट लगनी हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार जिला बिजनौर , (उत्तर प्रदेश )।
चांदपुर मार्ग पर बेल्जियम की एग्रिस्टो कंपनी की नई यूनिट बनेंगी।
इसकी नींव रखने के लिए वहां राजकुमारी 65 प्रतिनिधियों के साथ 2 मार्च को बिजनौर पहुंचेंगी।
उनके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पहुंचने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें – अलीगढ़ में 12वीं क्लास के छात्र की लाश मिलीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।
इस दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।
बुधवार को एसपी सिटी ने अधिकारियों के साथ एग्रिस्टो कंपनी स्थल पर पहुंच कर हेलीपैड समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया हैं।
हीमपुर दीपा क्षेत्र में एग्रिस्टो कंपनी की दूसरी यूनिट लगनी है। इस यूनिट के लिए 2 मार्च को भूमि पूजन होना है।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बेल्जियम के राजा के प्रतिनिधि के रूप में वहां की राजकुमारी 65 सदस्यों के साथ पहुंचेंगी।
इनमें बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री समेत वहां की वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी इस दिन यहां पहुंच सकते हैं।
इस कंपनी ने वर्ष 2022 में जिले में उत्पादन शुरू किया था। यहां के उत्पाद विदेशों को भी निर्यात किए जाते हैं।
कंपनी करीब 750 करोड़ की लागत से फ्रोज़न फ्रेंच फ्राइज की यूनिट लगा रही है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि बेल्जियम की राजकुमारी और प्रतिनिधि आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – बिना पंजाबी 10वीं पास नहीं मानेंगे, सीबीएसई ड्राफ्ट के बाद पंजाब सरकार का स्कूलों को सख़्त निर्देश।