बसेड़ा में बोरे में बंद मिला लापता, मासूम सैफ का शव, मुज़फ्फरनगर।

बताया गया है कि छपार थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव से बुधवार को 6 वर्षीय बालक सैफ पुत्र दिलशाद लापता हो गया था। पुलिस भी बालक की तलाश कर रही थी। गुरुवार को सैफ का शव गांव में ही बोरे में बंद मिला।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।

बसेड़ा में बोरे में बंद मिला लापता मासूम सैफ का शव। गांव में घर के पास से अचानक गायब हुए लापता मासूम बालक सैफ की तलाश में जुटी पुलिस को उसका शव बोरे में बंद मिला।

शव मिलने के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी दहशत बनी नज़र आई। हर व्यक्ति मासूम की हत्या करने वाले को कोसता नज़र आया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों के आधार पर उसके हत्यारे की तलाश में भाग-दौड़ शुरू कर दी है।

बताया गया है कि छपार थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव से बुधवार को 6 वर्षीय बालक सैफ पुत्र  दिलशाद लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की। उसके नहीं मिलने पर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया था।

पुलिस भी बालक की तलाश कर रही थी। गुरुवार को सैफ का शव गांव में ही बोरे में बंद मिला। इसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बालक की हत्या क्यों और किसने की? इसके लिए पुलिस ने अभी कुछ नहीं बताया है।

यह भी पढ़ें – मुज़फ्फरनगर में दो युवकों को मारी गोली, इलाज़ के दौरान एक की हुई मौत, मुठभेड़ में नाबालिक समेत दो आरोपी गिरफ़्तार।