बराक-ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में लगी आग, रेलवे ने “ब्रेक बाइंडिंग” समस्या का दिया हवाला.
बताया जाता है कि स्लीपर कोच के पहिए में अचानक आग लग गई। हालांकि रेलवे पुलिस ने आग पर काबू पा लिया। हाथ से में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। ट्रेन शिलांग से तिनसुकिया जा रही थी। तभी कछार में ट्रेन के पहियों में धुआं उठने लगा। इस बारे में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिलंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ट्रेन 15641 के स्लीपर कोच के एक पहिए में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं उठने लगा।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार कछार (असम )।
असम में कछार के बिहरा इलाके में चलती बराक-ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं घटनाक्रम को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कहा है कि ब्रेक बाइंडिंग की समस्या से वज़ह से ऐसा हुआ है।
बताया जाता है कि स्लीपर कोच के पहिए में अचानक आग लग गई। हालांकि, रेलवे पुलिस ने आग पर काबू पा लिया। हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें – तपस्वी नेतृत्व ने महाकुंभ को बनाया दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन : डॉ. भबातोष विश्वास
ट्रेन शिलांग से तिनसुकिया जा रही थी। तभी कछार में ट्रेन के पहियों में धुआं उठने लगा। इस बारे में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिलंजल किशोर ने बताया कि ट्रेन 15641 के स्लीपर कोच के एक पहिए में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं उठने लगा। ब्रेक बाइकिंग तब होती है जब ब्रेक पहियों को बहुत कसकर पकड़ लेते हैं। जिससे धुआं निकलता है।
इस समस्या का तुरंत समाधान किया गया और ट्रेन करीब 45 मिनट की देरी के बाद बिहरा स्टेशन से रवाना हुई। शर्मा ने कहा है कि “चिंता की कोई बात नहीं है”.
आपको बता दें कि इससेे पहले 22 जनवरी को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री चैन खींचने की घटना केेेेेे बाद ट्रेन से कूद कूद गए थे। इसके बाद महाराष्ट्र के जल गांव जिलेेे में बगल की पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया था।
इस घटना में कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद भारतीय रेलवे बोर्ड ने मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता के तौर पर 1,50,000/- रुपए जारी किए थे। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5,00,000 रुपए/- की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। हाल ही में, शुक्रवार की रात ओडिशा के टिटिलागढ़ यार्ड में रायपुर जा रही एक माल गाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
यह भी पढ़ें – महाशिवरात्रि और होली पर शांति व्यवस्था की तैयारियाँ तेज़, DM और SP ने किया क्षेत्रों का दौरा… देखें Video