दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मेगा फेस्टिवल कार्यक्रम में बैंक कर्मियों को ट्रॉफी और मोमेंटो से किया गया सम्मानित

भव्य आयोजन में भागलपुर रीजन की 100 से अधिक शाखाओं के लगभग 400 बैंक कर्मचारी शामिल हुए

रिपोर्ट: अमित कुमार
भागलपुर : बिहार। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर द्वारा आयोजित मेगा फेस्टिवल कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। यह आयोजन रेशम भवन में हुआ, जिसमें बैंक के अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार झा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें : कहलगांव के श्रीकृष्ण गौशाला में भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकियां, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार … देखें Video

400 बैंक कर्मियों की रही भागीदारी

इस भव्य आयोजन में भागलपुर रीजन की 100 से अधिक शाखाओं के लगभग 400 बैंक कर्मचारी शामिल हुए। बैंक के लक्ष्यों के अनुसार, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सभी कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बैंक कर्मियों को ट्रॉफी और मोमेंटो देकर सराहा गया।

जीविका बीपीएम को भी मिला सम्मान

कार्यक्रम में जीविका के बीपीएम (नाथनगर, शाहकोट, भागलपुर) को भी सम्मानित किया गया। बैंक अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार झा ने उन्हें मोमेंटो भेंटकर उनकी उपलब्धियों को सराहा।

क्षेत्रीय प्रबंधक और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार घोष, केजीएम सा, प्रकाश गुप्ता, समीर एंबेसडर, राणा रणबीर सिंह, मनोज कुमार, जय शेखर, अनुज कुमार, अतुल कुमार, माधव मोहन सिंह समेत क्षेत्रीय कार्यालय और विभिन्न शाखाओं के बैंक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। भागलपुर ब्रांच के मैनेजर श्री रंजन कुमार ने भी कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें : कहलगांव के श्रीकृष्ण गौशाला में भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकियां, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार … देखें Video