नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, बिना वैध दस्तावेज भारत में घुसने की कर रहा था कोशिश

नेपाल से भारत में घुसपैठ की साजिश नाकाम, महाराजगंज में गिरफ्तार

रिपोर्ट : मुकेश साहनी : महाराजगंज (यूपी)। नेपाल बॉर्डर से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया। यह घटना झूलनीपुर इंडो-नेपाल बॉर्डर के ग्राम मटरा धमौर में सोमवार रात करीब 8:45 बजे की है, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से भारत आने की फिराक में है।

यह भी पढ़ें : चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए राजनीतिक दलों संग बातचीत करेगा निर्वाचन आयोग

खास सूचना पर हुई कार्रवाई

Bangladeshi citizen arrested from Nepal border, trying to enter India without legitimate documents
फोटो : भारत नेपाल सीमा पर पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक

मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही उप-निरीक्षक गणेश चंद दास के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में मुख्य आरक्षी कैलाशयंद मीणा, राकेश कुमार, पंकज कुमार, अवनीश और मनोज कुमार शामिल थे। पुलिस दल ने तुरंत सीमा स्तंभ संख्या 501(6) के पास नाकेबंदी कर दी और संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की।

पूछताछ में खुद को बताया बांग्लादेशी नागरिक

करीब 9 बजे, पुलिस दल ने सीमा पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जो बताए गए हुलिए और कपड़ों से मेल खाता था। पुलिस ने जब उसे रोका तो वह घबरा गया और सही से जवाब नहीं दे पाया। कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सैफुल इस्लाम पुत्र मोहम्मद ईशान अली (उम्र 35 वर्ष) बताया। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह ग्राम दुपूरिया, पोस्ट धंसिल, थाना जिनाइकटी, राज्य माएमनसिंह, बांग्लादेश का रहने वाला है।

नहीं मिले कोई वैध दस्तावेज

पुलिस ने जब उससे नागरिकता प्रमाण, पासपोर्ट या कोई अन्य वैध दस्तावेज मांगा तो उसने कोई भी कागजात न होने की बात कही। पूछताछ में उसने बताया कि वह बांग्लादेशी भाषा में स्पष्ट रूप से बोल सकता है, लेकिन हिंदी समझने और बोलने में थोड़ी कठिनाई होती है।

भारत में घुसने की वजह नहीं बता सका

जब पुलिस ने उससे भारत आने का कारण पूछा, तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। हालांकि, उसके पास से कोई अवैध सामग्री बरामद नहीं हुई। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया।

सीमा सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना से एक बार फिर यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि नेपाल बॉर्डर के जरिए बांग्लादेशी नागरिक कैसे भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं? सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह किसी संगठित घुसपैठ का हिस्सा था या वह व्यक्ति अकेले भारत आ रहा था।

यह भी पढ़ें : चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए राजनीतिक दलों संग बातचीत करेगा निर्वाचन आयोग